x
बिजनेसरूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia Ukraine War : बाजार में हाहाकार, Apple-Nike ने रोकी बिक्री


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग तेज हो चुकी है। हमले के निर्णय को गलत बताते हुए अमेरिका समेत कई देशों ने रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं। अब इन प्रतिबंधों का असर भी दिखाई देने लगा है। रूसी मुद्रा रूबल धराशायी हो चुकी है, बाजारों में हाहाकार मचा है, बैंकों फॉरेन रिजर्व पर रोक लग चुकी है और देश के बड़े बैंकों की हालत पस्त हो चुकी है।

इस बीच यूक्रेन में जंग के बीच Apple ने रूस में अपने प्रोडक्ट्स की सेल रोक दी है. इस बात की जानकारी कंपनी ने दी है. इससे पहले कंपनी ने रूस में Apple Pay की सर्विस पर रोक लगाई थी. साथ ही Apple ने रूस के न्यूज ऐप्स RT और Sputnik को App Store से हटा दिया है. कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, Apple ने रूस में सभी सेल चैनल्स में एक्सपोर्ट रोक दिया है. कंपनी का कहना है कि वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और प्रभावित देशों की सरकार से बातचीत कर रहे हैं.

इस फैसले के बाद हालांकि, कंपनी के शेयर 1.2 फीसदी टूटकर 163.20 डॉलर पर बंद हुए। एपल के साथ एथलेटिकवियर निर्माता नाइकी ने भी उसकी राह पर कदम आगे बढ़ाते हुए रूस में अपने उत्पाद की बिक्री को रोकने की घोषणा कर दी। दुनिया की इन दो बड़ी कंपनियों की ओर से उठाए गए इस कदम को रूस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

यूक्रेन पर हमला शुरू होने के बाद एक के बाद एक अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान सहित कई देशों ने रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं।युक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों का असर तुरंत दिखाई दिया और रूस का शेयर बाजार बुरी तरह से टूट गया। मोएक्स इंडेक्स में 33 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही रूसी करेंसी रूबल का बुरा हाल है और सोमवार को रूबल 30 फीसदी से ज्यादा टूट गया। इस उथल-पुथल का देश के अरबपतियों पर भी बेहद बुरा असर पड़ा है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूसी करेंसी रूबल 117 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई थी।

Back to top button