x
बिजनेस

LIC के शेयर में धमाकेदार तेजी,शेयर पहुंचा 918 के पार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – शेयर बाजार बुधवार को खुलते ही मुंह के बल गिर गया. सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ खुले. एशियाई बाजारों के कमजोर रुख और बैंक के शेयरों में भारी बिकवाली से स्टॉक मार्केट में सुबह से गिरावट जारी है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बाजार बंद होते होते 1628.01 अंक गिरकर 71,500.76 अंक पर आ गया. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 460.35 अंक टूटकर 21,571.95 पर आ गया.

एलआईसी के शेयर में लिस्टिंग के बाद बड़ी गिरावट देखने को मिली थी और इसने 530 रुपये का न्यूनतम स्तर भी छुआ था. लेकिन नवंबर के महीने से शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है.नंवबर में शेयर ने करीब 13 प्रतिशत का रिटर्न दिया था. अब तक शेयर 22.52 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है.इस महीने अब तक शेय 7.51 प्रतिशत बढ़ चुका है। शेयर की कीमत बढ़ने की वजह से एलआईसी के मार्केट कैप में भी तेज बढ़ोतरी हुई है.इसका मार्केट कैप नंबर में 3.80 लाख करोड़ के आसपास था. वहीं, नवंबर से तेजी आने के बाद शेयर का मार्केट कैप 1.84 लाख करोड़ बढ़कर 5.64 लाख करोड़ हो गया है.

नवंबर से अब तक कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹1.84 लाख करोड़ बढ़कर ₹5.64 लाख करोड़ के मौजूदा स्तर पर पहुंच गया है. कैपिटलमाइंड के दीपक शेनॉय ने CNBC-TV18 से कहा, “एलआईसी अगले 2 वर्षों में भारत की शीर्ष 8 सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल कंपनियों में से एक होने जा रही है. बीमा व्यवसाय एक ऐसा बिजनेस है जो लंबे समय तक चलने लायक है.

देश की सबसे बड़ी बीमादाता एलआईसी के शेयर पिछले एक महीने में 11 फीसदी बढ़े हैं. वहीं, पिछले 6 महीने में इसके शेयरों में 43 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है. यह शेयर अपने 52 हफ्तों के लो 530 रुपये से 67 फीसदी तक ऊपर आ चुका है. पिछले साल नवंबर में शेयर 12 फीसदी और दिसबंर में 22 फीसदी बढ़े थे.

Back to top button