x
लाइफस्टाइल

ब्रेन ही नहीं Heart में भी हो सकता है Tumour,एक्सपर्ट से जानें बचाव के तरीके


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः ब्रेन ट्यूमर का नाम सुनते ही इसके खतरे दिमाग में आ जाते हैं. यह काफी खतरनाक होता है. इसलिए समय पर इलाज कराने की सलाह दी जाती है. बहुत कम लोग ही जानते हैं कि ब्रेन की तरह ही हार्ट में भी ट्यूमर (Heart Tumour) हो सकता है. इसे भी अगर समय पर ट्रीटमेंट न मिले तो जान ले सकता है. इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट हर किसी को इससे सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं.
ब्रेन ट्यूमर के बारे में तो लोग जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि हार्ट में भी ट्यूमर हो सकता है. ये जानलेवा होता है और समय पर इलाज न मिलने से मरीज की मौत तक हो सकती है. हालांकि समय पर इलाज से मरीज की जान भी बच सकती है.

हार्ट ट्यूमर से जुड़ा एक मामला हाल ही में नोएडा के एक अस्पताल में आया है. यहां 70 साल के एक मरीज के हार्ट में ट्यूमर पाया गया है. हालांकि, डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर इसे बाहर निकाल दिया है. यह मरीज हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है और उसका काबी-सेल लिम्फोमा का इलाज चल रहा था. यह भी एक तरह का कैंसर ही है. जब लगातार परेशानी बढ़ती गई तो हार्ट की जांच की गई. इस टेस्ट में डॉक्टरों ने पाया कि उसके हार्ट में ट्यूमर है. इस ट्यूमर को जल्दी से जल्दी बाहर निकालना जरूरी था. वरना मरीज के जान को खतरा हो सकता था.

हिमाचल प्रदेश के रहने वाले इस मरीज काबी-सेल लिम्फोमा का ट्रीटमेंट चल रहा था. ये एक प्रकार का कैंसर होता है. इस दौरान परेशानी बढ़ती जा रही है. ऐसे में हार्ट की भी जांच की गई. जिसमें पता चला कि मरीज के हार्ट में ट्यूमर है, जिसको जल्द से जल्द निकालना जरूरी था. ट्रीटमेंट न होने से मरीज की जान को खतरा था.डॉक्टरों के मुताबकि, ट्यूमर ब्रेन के अलावा हार्ट और शरीर के दूसरे पार्ट्स में भी हो सकता है. हार्ट में ट्यूमर के कम केस ही आते हैं. इस कारण इसकी जानकारी बहुत ज्यादा लोगों को नहीं है. ट्यूमर कैंसर और नॉन कैंसर दोनों तरह के होते हैं. हार्ट के मामले में ट्यूमर कैंसर का कारण भी था. यह शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल सकता था. हालांकि, बीमारी को पहले ही कंट्रोल कर लिया गया है

Back to top button