x
ट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शादी सीजन : ब्राइडल आउटफिट खरीदते वक्त इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – इन दिनों शादियों का मौसम चल रहा है. जहां किसी के घर या रिश्तेदारी में शादी है तो वहीं, किसी किसी की तो खुद की ही शादी है. ऐसे जिसकी शादी होती है, उसके लिए शॉपिंग करना यकीनन एक मुश्किल टास्क होता है. ब्राइडल शॉपिंग में लास्ट मूवमेंट तक कुछ ना कुछ हम खरीदते ही रहते हैं. यहां बात सिर्फ ब्राइडल लहंगे की ही नहीं है, बल्कि पूरी शादी के फंक्शन में पहनने वाली आउटफिट की भी है, जिसमें दुल्हन हर एक फंक्शन में खुद को परफेक्ट दिखाती है.

जब लड़कियां शादी की शॉपिंग करती हैं, तो उनके साथ परिवार के और भी लोग मौजूद होते है. जिस कारण से कई बार वह एक परफेक्ट आउटफिट भी खुद के लिए नहीं खरीद पाती है. इसका कारण हर किसी की अपनी कपड़े को लेकर राय भी होती है. ऐसे में जब भी शॉपिंग पर जाएं कम ही लोगों को ले जाएं ताकि अब कंफ्यूज ना हो सकें.

शादियों के सीजन में अक्सर हम गलत कलर, डिजाइन और पैटर्न पसंद कर लेते हैं जो हमारे लुक को बिगाड़ देता है. हमें अपने फैशन को ट्रैंड के अनुसार बदलना चाहिए, लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि ट्रैंड है क्या? सब के बारे में जानकारी रख के खरीदी करे

अगर आप खुद को ट्रेंडी ब्राइडल में देखना चाहती हैं, तो आपको ऑनलाइन भी एक्सप्लोर करना होगा. आपको ऑफलाइन शॉपिंग करने से पहले ऑनलाइन रिसर्च करना चाहिए. ऑनलाइन सर्च से आसानी से आपको लेटेस्ट रूझानों और आउटफिट के दामों के बारे में पता लग जाएगा. ऐसे में ऑनलाइन सर्च आपकी ऑफलाइन शॉपिंग काफी आसान बनाएगी.

जब आप वेडिंग शॉपिंग करने जाएं तो बहुत सारे कपड़ों को ट्राई न करें. ज्यादा कपड़े मन को भ्रमित कर देते हैं. जिससे कई बार सही वेडिंग आउटफिट नहीं चुनी जा पाती है. बेहतर होगा कि आप उन आउटफिट पर अधिक फोकस करें, जिन्हें आपने सबसे ज्यादा पसंद किया है.

शादी की शॉपिंग में कई बार लड़कियों की बेस्ट आउटफिट खरीदने का मन होता है और वह भी लिमिटेड बजट में. ऐसे में कई ब्राइडल आउटफिट के लिए ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन कई जगहों पर खोज करती हैं. कई बार ऐसा भी होता है कुछ भी खरीद लो लेकिन मन में तसल्ली नहीं होती है. ये सच है कि ब्राइडल आउटफिट खरीदना इतना भी आसान नहीं है.जब आप वेडिंग शॉपिंग के लिए जा रही हैं तो पहले अपना बजट पूरी तरह से तय करें. इससे आसानी से आप फालतू के खर्चे से बच सकती हैं. आप शॉपिंग करते समय उन दुकानों पर जाने से बचें, जो आपके बजट से बाहर हों, ताकि आपकी पॉकिट पर कोई बोझ ना आए.

कई बार लड़कियां शादी के काफी वक्त पहले ही आउटफिट खरीद लेती हैं और बाद में वह सेटिस्फाई नहीं होतीं. वहीं देर से शॉपिंग करने पर उन्हें कपड़ों की फिटिंग करवाने का समय नहीं मिल पाता. इसलिए सही समय पर ही शादी की शॉपिंग करें.

Back to top button