Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अजय भुपति की फिल्म ‘मंगलवारम’ का धमाकेदार टीज़र हुआ रिलीज़

मुंबई – लगता हे बॉक्स ऑफिस इस साल बॉलीवुड और टॉलीवूड की फिल्मो से भरपूर रहेगा। एक के बाद एक साउथ और बॉलीवुड की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। साल 2022 में साउथ की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के ऐसे रिकॉर्ड बनाए जिसे तोड़ पाना किसी सपने से कम नहीं है। साल 2022 साउथ की फिल्म ‘कंतारा’ आई थी, अब उसी जैसी एक और फिल्म आने को तैयार है।

View this post on Instagram

A post shared by Payal Rajput ⭐️ ♾ (@rajputpaayal)

हालही में टॉलीवूड की और से बड़ा अपडेट सामने आया है। हालही में अजय भुपति की फिल्म ‘मंगलवारम’ टीजर रेलाइसे हुआ है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। अजय भुपति की पैन इंडिया की फिल्म ‘मंगलवारम’ का टीजर देख कर फेन्स इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।  इस टीजर में 1990 का भारत देखने को मिल रहा है। टीजर को देखने के बाद आपको ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ की याद आ जाएगी। इस फिल्म के टीजर में पायल राजपूत की झलक कई बार देखने के मिल रही है।

इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है, लेकिन मेकर्स ने इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग को लेकर खबर सामने आई थी। जिसमें बताया गया था कि ‘मंगलवारम’ की शूटिंग 12 जून 2023 को पूरी हो गई थी।

Back to top button