Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

लीक हुई ‘OMG 2’ की कहानी,पंकज त्रिपाठी की मदद करते दिखाई देंगे भगवान शिव

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर ये फिल्म अपने टीजर रिलीज के बाद से ही विवादों से घिर गई है। सेंसर बोर्ड ने OMG 2 के रिलीज पर रोक लगाते हुए फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। फिलहाल रिव्यू कमेटी के पास फिल्म को भेजा गया है। इसी बीच कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय कुमार की ये फिल्म OMG की सीक्वल मूवी है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसके बाद लोगों में इस फिल्म को देखने की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है। खबर है कि इस फिल्म का प्लॉट किसी रेडिट अकाउंट पर लीक हो गया है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसके अनुसार अक्षय कुमार की OMG 2 होमोफोबिया और सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड होगी. वायरल पोस्ट के अनुसार, ओह माई गॉड 2 की कहानी एक गे लड़के की कहानी से शुरू होगी जिसका कॉलेज में शोषण किया गया होगा. पोस्ट के अनुसार, लड़के की डेथ के बाद पंकज त्रिपाठी जो कि एक प्रोफेसर की भूमिका में दिखाई देंगे वह स्कूली शिक्षा में सेक्स एजुकेशन शामिल करने की जंग लड़ते नजर आएंगे. वहीं ऐसा होने से कुछ संस्थान रोकेंगे.इस कहानी में भगवान शिव बने अक्षय कुमार प्रोफेसर बने पंकज त्रिपाठी की मदद करते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

ओह माई गॉड में जहां एक तरफ पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi Film) प्रोफेसर की भूमिका में दिखाई देंगे. तो वहीं यामी गौतम (Yami Gautam) वकील के किरदार में दिखेंगे और अक्षय कुमार भगवान शिव का किरदार लिए दिखाई देंगे, जो पकंज त्रिपाठी की केस में मदद करेंगे. हालांकि वायरल पोस्ट में बताई गई कहानी कितनी सही या नहीं, इसपर किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें, अक्षय कुमार की ओह माई गॉड 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. ओह माई गॉड 2 बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और रजनीकांत की जेलर से टक्कर लेती भी नजर आएगी.

Back to top button