x
लाइफस्टाइल

कॉटन के कपड़ों से रंग निकल रहा है तो ये 2 चीजें पानी में डालकर धोए


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कॉटन के कई कपड़े रंग बहुत छोड़ते हैं. कई बार शायद आपके साथ भी ऐसा हुआ हो कि आप उन कपड़ों को पहन कर गर्मी और उमस के चलते पसीना पसीना हुआ और रंग छोड़ते कपड़ों की वजह से आपके हाथ या गला या चेहरा ही रंगीन हो गया. पर, एक छोटा सा उपाय कर आप न सिर्फ इन मुश्किल से बच सकते हैं।

कपड़ों के हिसाब से बाल्टी या टब में पानी भर लें. एक अंदाज के मुताबिक आप दस से बारह लीटर पानी लें.इस पानी में आपको एक मुट्ठी कुटी हुई फिटकरी और दो मुट्ठी नमक मिलना है. ये ध्यान रखें की पानी आपको एकदम ठंडा लेना है. इस पानी में कपड़ों को भिगो कर रख दें. कम से कम दो घंटे कपड़े इस पानी में भीगे रहने दें.

दो घंटे बाद एक एक कर कपड़े पानी से निकालें और साफ पानी में भिगो कर धोते जाएं. हो सकता है कि कुछ कपड़े उस वक्त रंग छोड़ें लेकिन दोबारा नहीं छोड़ेंगे. बाद में एक बाल्टी में सिरका डाल लें. इस सिरके के पानी में कपड़े भिगो भिगो कर सूखने डाल दें. कपड़े एकदम सॉफ्ट और खिले खिले रहेंगे.

Back to top button