Close
ट्रेंडिंगविश्व

PM Modi Visit To US: पीएम मोदी ने बाइडन के साथ दोस्ती के नाम पर उठाया टोस्ट

नई दिल्ली – पीएम मोदी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने स्टेट डिनर की मेजबानी की। सोशल मीडिया पर कई फोटोज सामने आई है जिसमें पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ अपने हाथ में गिलास लिए हुए चीयर्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

स्टेट डिनर में विशेष भाषण के दौरान बाइडेन ने कहा कि जिल और मैंने पीएम मोदी के साथ बेहतरीन समय बिताया। आज रात हम दोनों देशों के बीच मजबूत दोस्ती के रिश्ते का जश्न मना रहे हैं।इस दौरान पीएम मोदी और जो बाइडेन ने टोस्ट भी रेज किया। इससे पहले जो बाइडेन और जिल बाइडेन ने पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में स्टेट दिनर के दौरान स्वागत किया। इस स्टेट डिनर में दोनों देशों की कई हस्तियों ने शिरकत की।

बाइडन और पीएम मोदी के गिलास में जिंजरेन नाम की एक साफ्ट ड्रिंक है। इस स्टेट डिनर के दौरान पीएम मोदी और जो बाइडन आपस में हंसी मजाक करते और बातें करते हुए दिखाई दिए। जिसे लेकर कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

15 सालों में पहली बार किसी भारतीय के लिए स्टेट डिनर का आयोजन किया गया है। इस दौरान सोशल मीडिया पर कई फोटोज सामने आई है जिसमें पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ अपने हाथ में गिलास लिए हुए चीयर्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसके बाद ये फोटो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।

भारतीय-अमेरिकी लोगों ने अमेरिका बहुत लंबी यात्रा तय की है, भारतीय मूल्यों, भारत के लोकतांत्रिक परंपराओं और हमारी संस्कृति के गौरव से भरे हुए इन लोगों को अमेरिका में निरंतर सम्मान मिला है। भारतीय मूल के लोगों ने अमेरिका के समावेशी समाज और अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। अस्पताल हो या होटल, यूनिवर्सिटी हो या रिसर्च, मैनेजमेंट हो या आईटी, हर क्षेत्र में वो अपना योगदान दे रहे हैं।

[attach 1]

Back to top button