x
भारत

रामानंद सागर की ‘रामायण’ के एक एपिसोड का खर्च जान चकरा जाएगा सिर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – टेलीविजन पर आज से तकरीबन 36 साल पहले रामानंद सागर की रामायण को प्रसारित किया गया था। जिसको दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला।एक ऐसा शो जिसे देखने के लिए लोग टीवी के सामने चिपक जाते थे, उस वक्त सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था, लोग दूसरों के घरों में जाकर इसे देखते थे. इस शो का प्रभाव इतना गहरा था कि लगो अक्सर चप्पल उतार कर और महिलाएं सर पर पल्लू रखकर इसे देखा करती थी और टीवी के राम-सीता को लोग असल जिंदगी में पूजने लगे थे.कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन के समय पर भी दूरदर्शन पर इस सीरियल को एक बार फिर से प्रसारित किया गया था। आज भी दर्शकों के बीच इसका क्रेज़ बना हुआ है। इतना ही नहीं टीआरपी पर भी दूसरे टीवी सीरियल से यह काफी आगे रहा।

इस सीरियल के 52 एपिसोड किए गए थे। जिसे 3 बार एक्सटेंड करके 78 एपिसोड में तब्दील कर दिया गया। इतना ही नहीं इस सीरियल की शूटिंग 550 दिनों तक चलती रही। दर्शकों के बीच भी यह शो इतना ज्यादा लोकप्रिय साबित हुआ कि इस सीरियल को देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती चली गई।रामानंद सागर ने इस शो को बहुत ही शिद्दत से बनाया था. ऐसे में उनकी इस शिद्दत का फल भी उन्हें मिला. दर्शकों ने बदले में इस शो का बाहें खोलकर स्वागत किया. ऐसे में रामानंद सागर ने इस शो के हर एपिसोड को खूब निखारने की कोशिश की.रामायण के एक एपिसोड का खर्च था लगभग 9 लाख रुपए.

उस वक्त इसकी व्यूअरशिप 82% बताई गई जो कि किसी भी टीवी सीरीज के लिए सबसे ज्यादा मानी जाती है। इससे होने वाली कमाई 40 लाख तक होती थी. पूरी कमाई तो और भी हैरान कर देने वाली है जहां रामानंद सागर की रामायण 30 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी थी. भारत में कोरोना काल था तो इसी रामायण ने हमें जोड़ कर रखा था. उस समय भी इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई थी. भारत के अलावा रामायण को 55 देशों में टेलीकास्ट किया गया था. इस शो को दुनियाभर में 650 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा था. इसी के साथ रामायण दुनिया में सबसे ज्यादा देखा गया शो बना.

Back to top button