x
कोरोनाभारत

भारत में अब कोरोना के एक्टिव केस ढाई लाख से भी कम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – फ़िलहाल पुरे देश में कोरोना वायरस का कहर काफी हद तक शांत हो चूका है। जो तबाही कोरोना वायरस की दो लहरों में हुयी थी उसके मुकाबले अब हर दिन आते जा रहे कोरोना के एक्टिव केस में दिखाई दे रही गिरावट राहत देने वाले है।

धीरे-धीरे कोरोना केसों की संख्या कम होती आ रही है। कभी केसों का आकंड़ा 20 हजार के थोड़ी नीचे रहता है और कभी थोड़ा ऊपर। लेकिन अभी तक खतरे की कोई बात नहीं है। कोरोना के मामलो में आ रही गिरावट के बाद सभी राज्यों ने पूरी तरह अब अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21,257 मामले दर्ज किए गए है। कल सामने आए केसों की संख्या में आज मामलों में थोडी गिरावट देखी गई है। कल कोरोना 22,431 केस देखने को मिले थे।

फ़िलहाल देश में एक्टिव केसों भी कुल मामलों के 1 प्रतिशत से नीचे बने हुए है। देश में 2,20,221 एक्टिव केस है, ये 205 दिनों में सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में 24,963 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जिसके बाद देश में कोविड से ठीक हुए लोगों की संख्या 3,32,25,221 तक पहुंच चुकी है। इन सब के बावजूद आने वाले त्योहार के समय को देखते हुए विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती के साथ पालन किया जाए। जिससे कोरोना के मामलो में गिरावट का सिलसिला बना रहे। देश में कोरोना की साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी 3 प्रतिशत से नीचे ही बनी हुई है। वर्तमान में पॉजीटिविटी रेट 1.64% है। वहीं दैनिक सकारात्मकता दर 1.53 प्रतिशत बनी हई है।

Back to top button