Close
ट्रेंडिंग

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने बेटी का नाम रखा ‘वेदा’

मुंबई – अंबानी परिवार में एक और सदस्य की एंट्री हुई है. बड़ी बहू श्लोका मेहता (Shloka Mehta) ने एक बेटी को जन्म दिया है जिसका अब नामकरण भी कर दिया गया है. बड़े ही प्यार से परिवार ने लाडली का नाम वेदा अंबानी (Veda Ambani) रखा है जिसका अर्थ भी बेहद ही खूबसूरत है. अंबानी परिवार की तरफ से खूबसूरत सा कार्ड शेयर किया गया है जिसमें नाम रिवील किया गया है.

आकाश और उनकी पत्नी श्लोका ने अपनी बेटी का नाम वेदा आकाश अंबानी रखा है. वेदा का मतलब होता है- ‘बहुत खूबसूरत’. अंबानी परिवार ने एक कार्ड शेयर कर इस नाम की अनाउंसमेंट की है. इस कार्ड को अंबानी अपडेट नाम के फैन पेज पर शेयर किया गया है.कार्ड में लिखा है- ”भगवान श्रीकृष्ण ओर धीरुभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी के आशीर्वाद से पृथ्वी अपनी छोटी बहन वेदा आकाश अंबानी की जन्म की घोषणा करता है.” इस कार्ड में अंबानी और मेहता परिवार के सदस्यों का नाम है.

अंबानी परिवार की तरफ से खूबसूरत सा कार्ड शेयर किया गया है, जिसमें नाम रिवील किया गया है. कार्ड में अंबानी और मेहता परिवार के सभी सदस्यों के नाम लिखे गए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा जोर दिया गया है पृथ्वी अंबानी के नाम पर जिन्होंने अपनी छोटी बहन के नाम को अनाउंस किया है.अंबानी परिवार की नन्हीं परी की एक झलक पाने के लिए सभी बेकरार हैं. कुछ समय पहले ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें नीता अंबानी की गोद में बच्ची दिख रही थी.

Back to top button