Close
भारत

Janata Curfew : जनता कर्फ्यू के दो साल, ट्विटर पर लोग इस तरह शेयर कर रहे पुरानी यादें

मुंबई : 22 मार्च 2020 हर भारतीय को अच्छी तरह से याद होगा। इस दिन, दो साल पहले, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए देशव्यापी “जनता कर्फ्यू” की घोषणा की थी। उनकी एक अपील पर लोगों ने खुद को घरों में बंद कर लिया। इसके बाद शाम को कोरोना जैसी अदृश्य ताकत से लड़ने वाले मेडिकल स्टाफ और फ्रंटलाइन वॉर्रिएर्स के सम्मान में पांच मिनट तक थाली बजने का आयोजन किया गया था। आज जनता कर्फ्यू को दो साल पूरे हो गए है। कोरोना के खौफ के बीच इस कर्फ्यू की कई मजेदार यादें आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं. आपकी कुछ यादें भी होंगी जिन्हें आप कभी नहीं भूल पाएंगे।

जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन से लेकर अनलॉक तक देश के हर नागरिक ने इस कठिन जीवन की परीक्षा को सफलतापूर्वक पास किया है। हालात सामान्य होने लगे हैं। स्कूल, कॉलेज पहले की तरह खुल रहे हैं। इस बीच माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लोग हैशटैग #JanataCurfew के साथ इससे जुड़ी पुरानी यादें लगातार शेयर कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने ठीक एक साल पहले जनता कर्फ्यू लगाया था। यह एक तरह से लोकडाउन की आजमाइश थी। जब यह सफल रहा, तो 25 मार्च के बाद पूर्ण लोकडाउन लागू कर दिया गया। जनता कर्फ्यू के दौरान जिस तरह से कुछ लोग ताली और ताली बजा रहे थे, वह इतना मजेदार था कि उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इस वीडियो ने कोरोना काल में लोगों का खूब मनोरंजन भी किया.

Back to top button