x
ट्रेंडिंगभारत

Agni-3 Missile: भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 का किया सफल परीक्षण


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत ने इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया है। यह परीक्षण स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड के रेगुलर यूजर ट्रेनिंग कंडक्ट का हिस्सा था। लॉन्च एक पहले से तय रेंज के लिए किया गया था। 17 मीटर लंबी मिसाइल ने टारगेट्स को एचीव किया। सफल परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किए गए नियमित उपयोगकर्ता प्रशिक्षण लॉन्च का हिस्सा था। अधिकारी ने कहा कि लॉन्च एक पूर्व निर्धारित सीमा के लिए किया गया था और सिस्टम के सभी परिचालन मानकों को मान्य किया गया था।

अग्नि-3 बैलिस्टिक मिसाइल 3500 किलोमीटर दूर तक दुश्मनों के ठिकानों पर सटीक निशाना लगाकर उसे तबाह करने की ताकत रखती है,इस लिहाज से देखा जाए, तो इसकी जद में पूरा पाकिस्तान और चीन का लगभग आधा हिस्सा आता है। परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-3 मिसाइल की लंबाई 17 मीटर और व्यास 2 मीटर है। इतना ही नहीं, यह मिसाइल एक सेकेंड में पांच किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।

अग्नि-3 हाइब्रिड नेविगेशन से लैस है. जिसमें ऑन-बोर्ड कंप्यूटर के साथ कंट्रोल पैनल भी है. इस मिसाइल की एक्टिव रेंज 3000 किलोमीटर से अधिक है। देश को रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए बीते कुछ वर्षों में कई कारगर कदम उठाए गए हैं। जिनके तहत सेना के तीनों अंगों के लिए स्वदेशी हथियारो को संभालता है. बता दें कि भारत के पास अग्नि सीरीज की पांच मिसाइल हैं ये सभी बैलिस्टिक मिसाइल हैं. इनका इस्तेमाल पारंपरिक विस्फोटक से हमला करने के ही न्यूक्लियर अटैक में भी हो सकता है।

Back to top button