Close
खेल

AUS vs NED: डेविड वार्नर ने जड़ा शानदार शतक ,स्टीम स्मिथ ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड के बीच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है।इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 266 रन बना लिए हैं. जोश इंग्लिस (14 रन) और डेविड वॉर्नर (104 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने चुनी पहले बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के मैच में बुधवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में मार्कस स्टोइनिस की जगह कैमरून ग्रीन को मौका दिया है. नीदरलैंड्स की टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया.

कंगारू ओपनर्स की आक्रामक शुरुआत

कंगारू ओपनर्स ने आक्रामक शरुआत की। वॉर्नर-मार्श की जोड़ी ने ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की अप्रोच रखी, हालांकि इस अप्रोच के कारण टीम ने एक विकेट भी गंवाया। पावरप्ले में वॉर्नर-स्मिथ की जोड़ी टीम को झटके से उबार दिया है।

मार्नस लाबुशेन 62 रन बनाकर हुए आउट

मार्नस लाबुशेन 62 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बास डे लीडे ने आर्यन दत्त के हाथों कैच कराया। लाबुशेन ने वनडे करियर की 9वीं फिफ्टी पूरी की। उन्होंने वॉर्नर के साथ 84 रन की पार्टनरशिप की।स्टीव स्मिथ 71 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आर्यन दत्त ने रूलोफ वान डर मेर्व के हाथों कैच कराया। स्टीव स्मिथ ने वनडे करियर का 31वां और इस वर्ल्ड कप में पहला अर्धशतक बनाया। उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ 132 रन की पार्टनरशिप की।इससे पहले, ओपनर मिचेल मार्श 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लॉगन वान बीक ने कॉलिन एकरमैन के हाथों कैच कराया।

स्मिथ ने एडम गिलक्रिस्ट और वार्नर ने मार्क वॉ को पछाड़ा

वनडे विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी हुई। स्मिथ और वार्नर दोनों ने 50 से ज्यादा स्कोर बनाया। इसके साथ ही स्मिथ विश्व कप में दूसरेऔर वार्नर तीसरे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। स्मिथ ने एडम गिलक्रिस्ट और वार्नर ने मार्क वॉ को पछाड़ा है।

वॉर्नर को 2 जीवनदान

17वें ओवर में वॉर्नर को जीवनदान मिला, जब पहली बॉल पर डच फील्डर के पास उन्हें रनआउट करने का मौका था, लेकिन फील्डर एक बार में बॉल को पकड़ नहीं सके। फिर 23वें ओवर में वॉर्नर को दूसरा जीवनदान मिला, जब शॉर्ट मिडविकेट पर रूलोफ वान डर मेर्व ने शानदार कैच पकड़ा। फील्ड अंपायर के आउट करार देने के बाद थर्ड अंपायर ने हाईलाइट्स देकर आउट का फैसला बदला।डेविड वॉर्नर 32वीं वनडे फिफ्टी पूरी कर चुके हैं और छठे वनडे शतक पूरा किया ।

इस क्लब में भी शामिल हुए वार्नर

मुकाबले में 50+ स्कोर बनाते ही वार्नर सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में भी शामिल हो गए। वह विश्व कप में तीसरे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए। विश्व कप में सर्वाधिक बार 50+ स्कोर बनाने वाले सलामी बल्लेबाज सचिन (16) हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (11) हैं। सूची में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से गिलक्रिस्ट (9), सनथ जयसूर्या (9) और वार्नर (9) हैं।

मार्श का विकेट गंवाया

मिचेल मार्श ने पहला ओवर लेकर आए आर्यन दत्त की बॉल पर दो चौके जमाए। बाद में वार्नर ने दत्त के तीसरे ओवर में 4 चौके जड़े, हालांकि चौके ओवर में लॉगन वान बीक ने चौथे ओवर की 5वीं बॉल पर मिचेल मार्श का विकेट लिया। 7वें ओवर में 2 और 10वें ओवर में तीन चौके आए। टीम ने 10 ओवर में एक विकेट पर 66 रन बनाए। वार्नर और स्मिथ की जोड़ी क्रीज पर है।

स्टोयनिस की जगह ग्रीन को मौका


ऑस्ट्रेलिया टीम में एक बदलाव हुआ है। मार्कस स्टोयनिस की जगह कैमरन ग्रीन को मौका मिला है।

शीर्ष पर रिकी पोंटिंग

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इस सूची में शीर्ष पर रिकी पोंटिंग हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक पोंटिंग ने विश्व कप में 11 बार 50+ स्कोर बनाया था। सूची में दूसरे नंबर पर स्मिथ (10), तीसरे पर संयुक्त रूप से गिलक्रिस्ट (9) और वार्नर (9), चौथे पर संयुक्त रूप से वॉ (8) और माइकल क्लार्क (8) हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, लॉगन वान बीक, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।

Back to top button