x
खेल

WPL 2024 में हो गया गजब कारनामा ,जॉर्जिया वेयरहैम ने 5 फुट की छलांग लगाकर हवा में रोकी गेंद-देखें वीडियो


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः ट्रॉफी चाहे आए ना आए लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से मनोरंजन में कभी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। चाहे आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर हो या फिर सबसे कम रनों पर सिमटना ये टीम हमेशा से किसी ना किसी वजह के चलते दर्शकों पर अपनी अमिट छाप छोड़ ही देती है। यही सिलसिला महिला प्रीमियर लीग में भी जारी है। जहां बैंगलोर फ्रेंचाईजी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) जैसा कारनामा महिला टीम की एक खिलाड़ी ने भी दोहरा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

WPL में RCB को मिली लेडी एबी डिविलियर्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की जॉर्जिया वेयरहैम ने गुरुवार 29 फरवरी को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैंस की एक दिलचस्प याद ताजा कर दी। जॉर्जिया ने आरसीबी फैंस को एबी डिविलियर्स की याद दिला दी। बाउंड्री पर खड़ी वेयरहैम ने हवा छलांग लगाकर जबरदस्त फील्डिंग की और सीमा रेखा के बाहर जा रही गेंद को रोक दिया। इससे फैंस को एबी डिविलियर्स की याद दिला दी।

WPL 2024 में हो गया गजब कारनामा

दरअसल, आज यानि 29 फरवरी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच लीग का 7वां मैच खेला गया। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स जब बल्लेबाजी करने के लिए आई तो शेफाली वर्मा और एलिस कैप्सी की ओर से ताबड़तोड़ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजायरा किया गया। शेफाली ने 31 गेंदों में 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके और 6 छक्के देखने को मिले। हालांकि उनके खाते में 1 और सिक्स जुड़ जाता अगर जॉर्जिया वारेहम एक चमत्कार नहीं करती।यह घटना दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 11वें ओवर में घटी। नदिनी डी क्लर्क की फुल लेंथ डिलीवरी पर शेफाली वर्मा ने लेग साइड पर हाई फायर किया। ऐसा लग रहा था कि गेंद छक्के के लिए जाएगी, लेकिन तभी वेयरहैम ने अविश्वसनीय फील्डिंग की। बाउंड्री के पास हवा में छलांग लगाकर कैच किया और गिरने से पहले गेंद को मैदान में वापस फेंक दी।

जॉर्जिया वारेहम ने दोहराया AB De Villiers वाला कारनामा

ये घटना दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 11वें ओवर की आखिरी गेंद की है। इस ओवर में आरसीबी की ओर से पहला मैच खेल रही डी क्लर्क गेंदबाजी कर रही थी। ओवर की पहली गेंद पर एलिसा कैप्सी ने उन्हें छक्का जड़ दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने भी सिक्स जड़ने का प्रयास किया। शेफाली ने डीप मिड विकेट में गेंद को भेजा जो कि बाउंड्री पार करने ही वाली थी। लेकिन इतने में इस दिशा में फील्डिंग कर रही जॉर्जिया वारेहम ने हवा में लगभग 5 फुट की छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया।

2018 में डिविलियर्स ने किया था ऐसा ही कमाल

इसी तरह का एक कैच आरसीबी मेंस के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने कैच पकड़ा था। एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने 17 मई 2018 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में कुछ ऐसा ही कैच लपका गया था। हालांकि, वेयरहैम कैच लपकने में कामयाब नहीं हो पाईं। उनका प्रयास ठीक डिविलियर्स जैसा ही था। अब दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मंधाना ने खेली तूफानी पारी

बता करें मैच कि तो दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए। शेफानी वर्मा ने 31 गेंद में 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के देखने को मिले। एलिस कैप्सी ने 33 गेंद पर 46 रन बनाए। जोनासेन ने 16 गेंद पर नाबाद 36 की तूफानी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान मंधाना ने 43 गेंद पर 74 रन की आक्रामक पारी खेली। हालांकि, उनकी टीम 25 रन से मुकाबला हार गई।

दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रन से जीता मैच

आरसीबी और दिल्ली के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। मैच में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। 195 रनों की लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की शुरुआत भी तूफानी रही लेकिन, मध्य के ओवरों में स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद उनकी पारी लड़खड़ा गई। इस तरह आरसीबी अपने घर में 20 ओवर में 9 विकेट पर 169 रन ही बना सकी। इस तरह दिल्ली ने 25 रन से मैच को अपने नाम कर लिया।

Back to top button