x
खेल

IPL 2023 : युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास,दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी बने


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स की ओर से पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। चहल लसिथ मलिंगा को पछाड़कर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

आईपीएल 2023 के आठवें मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच रन से हरा दिया। इस जीत ने उन्हें पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 197 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 192 रन ही बना सकी। इस मैच में राजस्थान की टीम हार गई, लेकिन युजवेंद्र चहल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।

आईपीएल इतिहास में भारत के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 133 मैच में 171 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने दुनिया की सबसे सफल टी20 लीग में लगभग 21 के औसत और लगभग 7.62 की इकोनॉमी के साथ इतने विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने चार बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट रहा है। चहल के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज अमित मिश्रा हैं। उन्होंने 7.35 की इकोनॉमी से 166 विकेट अपने खाते में किए हैं।

Back to top button