Close
कोरोनाट्रेंडिंगमनोरंजन

सोनू सूद बने ब्रांड अम्बेसेडर, जानिये पूरी ख़बर

नई दिल्ही – बॉलीवुड के सोशियल मीडिया पर सब से ज्यादा एक्टिव रहते अभिनेता सोनू सूद को पंजाब के वैक्सीन ड्राइव के ब्रांड अम्बेसेडर के रूप में चुना गया हैं। आप को बता दे की इस से पहले भी सोनू सूद ने देश के बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलाने के लिये ” Good Worker ” अप्प लॉन्च की थी। जिसके चलते देश के 1 लाख लोगों को फायदा मिलेंगा।

View this post on Instagram

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

सोनू ने हालही में पंजाब के अमृतसर में जाकर कोरोना वैक्सीन ली हैं और लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लेने की गुजारिश की हैं। पंजाब के हर गाँव जाकर वैक्सीन अवेर्नेस केम्पेन ” संजीवनी ” की भी जाहेरात की हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री ने सोनू के इस काम को बिरदाते हुये सोशियल मीडिया पर ट्वीट भी की हैं।

सोनू को थोड़े दिनों पहले ही Forbes India ने ” leadership Award ” से नवाजा है। उन्हें ये अवॉर्ड उनके कोरोना के दौरान गरीब, मजदुर लोगो को की मदद के तहत दिया गया हैं।

हालही में सोनू ने सोशियल मीडिया पर वीडियो के जरिये सरकार से परीक्षाये रद करने के मांग की हैं। वीडियो के केप्शन में ” में प्रार्थना करता हू की विद्यार्थियों को सपोर्ट करे ” लिखा।

Back to top button