Close
मनोरंजन

Web Series 2022 : साल की टॉप 10 हिंदी वेब सीरीज,जिसमे टॉप 10 है ये सीरीज

मुंबई – इस साल ‘पंचायत 2’, ‘आश्रम 3’ से लेकर ‘गुल्लक 3’ और ‘रुद्र’ जैसे वेब शोज ने खूब धूम मचाई। अब इस साल सर्वाधिक पसंद की गई वेबसीरीज की लिस्ट सामने आ गई है। दो अलग अलग सूचियों में श्रेष्ठ वेबसीरीज के नाम शामिल हैं। इन दोनों लिस्ट में कुछ वेबसीरीज कॉमन हैं। आइये जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन सी वेबसीरीज जगह बनाने में कामयाब रहीं।

Ormax Media के अलावा IMDb ने रेटिंग के आधार पर सूची जारी की है। इस सूची में ‘कैंपस डायरीज’ को 9.0. ‘रॉकेट बॉयज’ को 8.9, ‘पंचायत’ को भी 8.9, ‘अपहरण’ को 8.4, ‘ह्यूमन’ को 8.0, Escaype Live को 7.7, ‘द ग्रेट इंडियन मर्डरर’ को 7.3, ‘ये काली काली आंखें’ को 7.0, माधुरी दीक्षित की ‘द फेम गेम’ को 7.0 और साक्षी तंवर की ‘माई’ को 7.2 रेटिंग दी गई है।

टॉप 10 हिंदी वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है। इनमें जनवरी से जून 2022 तक रिलीज हुईं वेब सीरीज शामिल हैं। Ormax Media की लिस्ट में ‘पंचायत 2’ का नाम सबसे ऊपर है। वहीं दूसरे नंबर पर ‘रॉकेट बॉयज’, तीसरे नंबर पर ‘गुल्लक 3’, चौथे पर अजय देवगन के ‘रुद्र’, पांचवे नंबर पर ‘ह्यूमन’, छठे पर ‘द ग्रेट इंडियन मर्डरर’, सातवें पर ‘माई’, आठवें पर ‘भौकाल सीजन 2’, नौंवे पर ‘अपहरण सीजन 2’ और दसवें नंबर पर बॉबी देओल की ‘आश्रम 3’ है।

Back to top button