x
लाइफस्टाइल

Mothers Day 2023 : मदर्स-डे पर अपनी खूबसूरत मां को भेजिए प्यार भरे संदेश


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः दुनियाभर में प्रत्येक वर्ष मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स-डे यानी मातृ दिवस सेलिब्रेट किया जाता है. दुनिया की तमाम मांओं को यह स्पेशल डे समर्पित होता है. इस वर्ष मदर्स-डे कल यानी 14 मई को मनाया जाएगा. मां हर किसी के लिए सबसे खास, प्रिय होती है. मां के बिना किसी भी बच्चे की दुनिया अधूरी है. एक बच्चे के लिए उसकी पहली दोस्त मां ही होती है. मां के बिना जिंदगी जैसे अधूरी हो. मां का महत्व जिंदगी में कितना है, इस पर ढेरों कविताएं, शेरो शायरी, गजलें, पुस्तकें लिखी गई हैं.

मां, यह शब्द अपने आप में संपूर्ण सृष्टि है। माँ जननी होती है, सृष्टि को चलाने वाली होती है। कहते हैं कि ईश्वर को देख पाना मुमकिन नहीं, लेकिन धरती पर हर शख्स के पास एक मां होती है। ईश्वर ने सृष्टि की रचना की और एक मां शिशु को जन्म देती है। ईश्वर सृष्टि चलाता है और मां शिशु को जन्म देने से लेकर उसके स्वस्थ जीवन जीने के लिए पोषित करती है। मां की भावनाएं बच्चे का भविष्य बनाती हैं। मां अपने बच्चे से निस्वार्थ प्रेम करती हैं। मां की भूमिका परिवार में ही नहीं समाज में भी बहुत महत्वपूर्ण है। मां की इसी भूमिका और योगदान को नमन करने के लिए एक खास दिन समर्पित है। इस दिन को मातृत्व दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

प्रतिवर्ष मई माह के दूसरे रविवार को मातृत्व दिवस या मदर्स डे मनाते हैं। इस वर्ष मदर्स डे 14 मई 2023 को मनाया जा रहा है। इस मौके पर आप भी अपनी मां से अपने दिल की बात कहें। आपको जन्म देने और पालन पोषण करने के लिए उनका आभार व्यक्त करें। साथ ही उन्हें बताएं कि आप उनके जीवन में कितनी खास हैं। यहां कुछ सुंदर और प्यार भरी पंक्तियां मां के लिए लिखी गई हैं, जिसे आप मां को भेजकर मदर्स डे सेलिब्रेट कर सकते हैं। चाहें तो अपनी मां को खुद से मदर्स डे विशेज कार्ड बनाकर भी दे सकते हैं. यदि आप अपनी मां से कहीं दूर रहते हैं तो उन्हें बधाई संदेश भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भेज सकते हैं. आप चैट या फिर वीडियो कॉल भी इस दिन करके उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं. यदि संभव है तो आप 3-4 दिनों की छुट्टी लेकर अपनी मां के पास इस स्पेशल डे को सेलिब्रेट करने पहुंच सकते हैं. फिर देखिए, कैसे उनके चेहरे पर एक प्यार भरी स्माइल आती है. मां को कोट्स, मैसेज भेजना है तो आप यहां से मदर्स डे के लिए स्पेशल शुभकामना संदेश आइडिया ले सकते हैं.

Back to top button