x
लाइफस्टाइल

एलोवेरा जेल और कोकोनट ऑयल लगाने के है अनगिनत फायदे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – एलोवेरा स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। एलोवेरा का इस्तेमाल करके आप स्किन और बालों संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते है। इसमें पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल गुण आपके चेहरे को जवां रखने में मदद करते है। एलोवेरा का इस्तेमाल अलग अलग तरीको से किया जाता है। इसे स्क्रब, मेकअप रिमूवर, मॉश्चराइजर, एंटी एजिंग क्रीम के रूप में कर सकते है।

स्किन केयर के लिए आप कितने ही प्रॉडक्ट यूज करते है लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि ये प्रॉडक्ट्स अपनी कीमत के हिसाब से इफेक्टिव नहीं होते। ऐसे में आपको नेचुरल उपायों पर ध्यान देना चाहिए। एलोवेरा जैल में नारियल तेल मिलाकर चेहरे या बालों में लगाने से इसका लाभ दोगुना मिलते है। एलोवेरा में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण जैसे बीटा-कैरोटीन, विटामिन सी और विटामिन इ मौजूद होते है, जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते है। यह बालों को हेल्दी रखने के साथ-साथ स्किन संबंधी कई समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है।

नारियल तेल सुपर-मॉइस्चराइजिंग है। यह नरम और कोमल रखने के लिए स्किन में गहराई से प्रवेश करता है। इसके साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है जो फ्री कणों से लड़ने में मदद करता है और एंटी एजिंग का काम करता है। इसके साथ ही इसमें एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते है जो माइक्रोबियल इंफेक्शन से लड़ने में मदद करते है। एलोवेरा और नारियल के तेल का पैक लगाने से त्वचा में कसाव आता है। एक पैन में आधा कप नारियल तेल डालकर गर्म करें। इसमें आधा कम एलोवेरा जैल डाल दें। इसके बाद इसे धीमी आंच में 20-25 मिनट पकने दें। जब एलोवेरा काला पड़ने लगे तो गैस बंद कर दें। ठंडा हो जाने के बाद इसे किसी कंटेनर में भर लें। इसके बाद इसे चेहरे और बालों मे लगाएं।

अगर आपको गर्म नहीं करना हैं तो आप 2 चम्मच एलोवेरा जैल में 2 चम्मच वर्जिन नारियल तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसमें चाहे तो आप कोई एसेंसियल ऑयल की कुछ बूंद डाल सकते है। इसके बाद इसे कंटेनर में रख लें। यह आपकी स्किन को मॉश्चराइज करने के साथ स्किन संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाएंगा। नारियल-एलोवेरा पैक को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर 5 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद करीब 20 मिनट लगा रहने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपको लाभ मिलेगा। इस क्रीम को रात को सोने से पहले इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर सो जाए। दूसरे दिन चेहरे को धो लें।

Back to top button