x
ट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रिश्ता टूटने का रहता है डर तो इन बातो का रखे खयाल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – How to Make Relationship Stronger: जब हम गहरे‍ रिश्‍ते में जुड़े होते हैं तो पूरी दुनिया खूबसूरत दिखती है। किसी चीज का डर नहीं होता. किसी सीरियस रिलेशनशिप (Relationship) में रहना किसी जादू से कम नहीं होता है लेकिन कई बार उस रिश्ते को लेकर आत्‍मविश्‍वास इतना ज्‍यादा हो जाता है कि हम अपने पार्टनर को ले‍कर केयरलेस हो जाते हैं और बिना सोचे हर बात शेयर करते हैं। हालांकि, ये बात कतई बुरी नहीं है लेकिन कुछ बातें हैं जो रिश्‍तों की नींव को हिलाने और दूरियां बढ़ाने का काम कर सकती हैं, ये बातें अच्‍छे से अच्‍छे और गहरे से गहरे रिश्‍ते में भी दूरियां ला सकती हैं। ऐसे में अगर आपको भी अपने रिश्‍तों को लेकर इंसिक्‍योर फीलिंग होती है तो यहां हम आपको बताएंगे कि आपको अपने रिश्‍ते को मजबूत बनाने के‍ लिए किन बातों का ख्‍याल रखना जरूरी है।

अगर आप दोनों के बीच बहस हो रही है, तो गुस्से पर जरूर काबू करने की कोशिश करें और कुछ भी एक्सट्रीम बोलने से बचें। गुस्से में व्यक्ति वो चीजें भी बोल जाता है, जो रिश्ते को हमेशा के लिए डैमेज कर सकती हैं। बेहतर है कि खुद को शांत करें और उसके बाद उस मुद्दे पर बात करें। जब आप कूल डाउन होंगे, तब आपको साथी की कही बातों को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी। यह आप दोनों को ही झगड़े को खत्म कर समस्या का समाधान ढूंढने में मदद करेगा।

अपने रिलेशनशिप के लिए अगर आप ईमानदार नहीं है तो यह आपके रिश्‍ते को धराशाई कर सकता है, ऐसे में लंबे रिश्‍ते के लिए आपस में एक दूसरे के लिए पूरी तरह से ईमानदार रहें। अगर कोई आप पर आंख बंद कर भरोसा दिखा रहा है तो यह आपकी जिम्‍मेदारी है कि ईमानदारी से उस भरोसे को निभाएं. तभी आपका रिश्‍ता गहरा और हमेशा मजबूत रहेगा।

कई बार हम रिश्‍तों में रहते हुए एक दूसरे के पसंद या ना-पसंद की अवहेलना करने लगते हैं, ऐसा करना रिश्ते में खटास पैदा कर सकता है. ऐसे में जरूरी नहीं है कि दोनों की पसंद और ना-पसंद एक जैसी हो, लेकिन एक दूसरे की पंसद का सम्‍मान करना चाहिए।

Back to top button