Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड बैठी उनकी गोद में, नहीं रहा गया सुनील शेट्टी से, दिया ऐसा रिएक्शन

मुंबई – अहान शेट्टी (Ahan Shetty) इन दिनों अपनी फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं. उनकी डेब्यू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. एक्टर हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड तान्या श्रॉफ (Tanya Shroff) के साथ लंच डेट पर स्पॉट हुए थे. दोनों अक्सर एक- दूसरे के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अहान की गर्लफ्रेंड तान्या ने अपनी और अहान की कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Tania Shroff (@tania_shroff)

तान्या ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘तड़प’ की शूटिंग के दौरान की कई बिहाइंड द शूट की फोटोज शेयर की हैं जिसमें से एक फोटो में वो अहान की गोद में बैठी नजर आ रही हैं. दोनों के बीच में कैमिस्ट्री नजर आ रही हैं. तान्या ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, किसी को पता नहीं होगी कि आपने कितना मेहनत और प्रयास किया है. लेकिन मैं भाग्यशाली रही हूं कि मैंने आपको देखा है. आपने सभी की उम्मीदों को पूरा किया है और खुद के प्रति सच्चे बने रहे. जो पेशन आप अपने काम में दिखाते हैं वो मुझे प्रेरणा देता है. आप जिस तरह से अपने लोगों से प्यार और सुरक्षा करते हैं वो बहुत प्रभावशाली है. मैं आखिरी समय तक आपसे प्यार करूंगा और हर मुश्किल में आपके साथ खड़ी रहूंगी. कभी मत बदलना.

अहान ने तान्या के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, आई लव यू. उनके पिता, आथिया शेट्टी और उनके बॉयफ्रेंड के.एल राहुल ने हार्ट का इमोजी शेयर किया है. फैंस ने भी कपल पर अपना प्यार बरसाया है. अहान और तान्या करीब 10 साल से एक रिलेशनशिप में हैं. वे अक्सर एक- दूसरे के लिए रोमांटिक पोस्ट करते रहते हैं. अहान के जन्मदिन पर लिखा, सब कुछ करने के लिए मेरी पसंदीदा व्यक्ति.

सुनील ने ‘तड़प’ के रिलीज पर बेटे अहान को शुभकामनाएं दीं और सलाह देते हुए लिखा, ”अगर आप सच्चे हैं तो लोगों भी सच्चे हैं. अगर लोग आपकी आलोचना करते हैं तो इसे दिल पर न ले और एक सीख की तरह ले. तारीफ के नशे में कभी घमंड न करें. ये एक उपलब्धि है. हमेशा जमीन से जुड़े रहे. ईमानदार और सच्चे रहे. आपके फॉलोअर्स मायने रखते हैं जो आपके दोस्त बन जाएंगे. लोग अपको प्यार दें. आई लव यू बेटा.”

Back to top button