Close
खेल

एशियन गेम्स 2023 : नेपाल के इस खिलाडी ने तोडा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

नई दिल्ली – एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट पुरुष इवेंट का पहला ग्रुप स्टेज मैच नेपाल और मंगोलिया के बीच हांगझाऊ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट मैदान खेला जा रहा है.एशियन गेम्स 2023 में नेपाल और मंगोलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई.पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नेपाल की टीम ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. इसी दौरान टीम के बल्लेबाज़ दीपेंद्र सिंह ऐरी ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाते हुए भारत के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया.इसके अलावा भी नेपाल ने कई रिकॉर्ड बनाए.

नेपाल बनाम मंगोलिया

नेपाल द्वारा मंगोलिया को 315 रनों के पहाड़ का लक्ष्य दिया गया. लिहाज़ा मंगोलिया की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. मंगोलिया 41 रन पर ऑल आउट हो गई और नेपाल ने 273 रनों से यह मैच जीत लिया जो कि टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले यह रिकॉर्ड Czech Republic के नाम था जिन्होंने तुर्की के खिलाफ 257 रनों से जीत हासिल की थी.दीपेंद्र ने नेपाल की ओर से पहली पारी में 10 गेंदों में 520 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 52* रन बनाए. इनकी इस पारी में 8 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा टीम के लिए कुशल मल्ला ने 50 गेंदों में 274 के स्ट्राइक रेट से 137* रनों की पारी खेली. कुशल की इस पारी में 8 चौके और 12 छक्के शामिल रहे. कुशल टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने. उन्होंने महज़ 34 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली थी. इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर के पास था, जिन्होंने 35 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी. नेपाल ने पारी में कुल 26 छक्के लगाए.

टी20 में टुटा युवराज सिंह रिकॉर्ड

युवराज सिंह ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था और इस दौरान उन्होंने उसी मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगतार 6 छक्के भी जड़े थे. दीपेंद्र सिंह ऐरी ने भी रिकॉर्ड बुक को फिर से लिखा, 9 गेंदों में अर्धशतक बनाकर युवराज सिंह के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया ,युवराज ने 19 सितंबर, 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ विश्व टी20 मैच में 58 रन बनाने के लिए अपने अर्धशतक के लिए 12 गेंदें लीं.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम

नेपाल टी20 इंटरनेशनल में 300 रनों का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बनी. पहली पारी में नेपाल की ओर से बेहद ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देखने को मिली, जिसकी बदौलत टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 314 रन बोर्ड पर लगाए. इससे पहले टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में हाईएस्ट टोटल का रिकॉर्ड अफगानिस्तान (278/3) के पास था. वहीं आज नेपाल के लिए कुशल मल्ला ने नाबाद रहते हुए सबसे ज़्यादा 137* रन बनाए. इसेक अलावा कप्तान रोहित पौडे ने 27 गेंदों में 225.93 के स्ट्राइक रेट से 61 रनों की पारी खेली. रोहित की पारी में 2 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा दीपेंद्र ने 10 गेंदों में 52* रन बनाए.

नेपाल के नाम तीन बड़े रिकॉर्ड

नेपाल के बल्लेबाजों ने बुधवार को मंगोलिया के खिलाफ एशियाई खेल 2023 मैच में तीन विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिए और टी20ई में 300 से अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गए.19 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने 34 गेंदों में सबसे तेज T20I शतक दर्ज करने का डेविड मिलर और रोहित शर्मा का संयुक्त रिकॉर्ड तोड़ दिया,इसके अलावा दीपेंद्र सिंह ऐरी की विस्फोटक पारी 9 गेंदों में अर्धशतक बनाकर युवराज सिंह के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

टी20ई में ज्यादा रन का लिस्ट

1: नेपाल – 314/4 बनाम मंगोलिया (2023)

2: अफगानिस्तान – 278/3 बनाम आयरलैंड (2019)

3: चेक गणराज्य – 278/4 बनाम तुर्की (2019)

4: ऑस्ट्रेलिया – 263/3 बनाम श्रीलंका (2016)

5: श्रीलंका 260/6 बनाम केन्या (2007)

Back to top button