x
खेल

डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास,क्रिकेट प्रेमियों को लगा झटका


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर पर फुलस्टॉप लगाने जा रहे हैं. इसका ऐलान उन्होंने कई महीनों पहले ही कर दिया था. डेविड वॉर्नर ने बताया था कि वे पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह अपने टेस्ट करियर का अंत करेंगे. लेकिन अब नए साल से पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को एक और झटका दे दिया है. वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट से 3 दिन पहले वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है.

डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले कहा प्रेस कॉन्फ्रेंस में वनडे से संन्यास का ऐलान किया. वॉर्नर ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से वनडे से भी संन्यास ले रहा हूं. मैंने वर्ल्ड कप में ऐसा कुछ कहा था कि इस टूर्नामेंट को भारत में जीतना बड़ी उपलब्धि है. मैं आज संन्यास लेने का निर्णय लूंगा. इससे मुझे दुनिया भर में कुछ अन्य लीगों में खेलने की अनुमति भी मिलेगी.’वॉर्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2025 चैंपियंसट्रॉफी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि एक चैंपियंस ट्रॉफी आ रही है, और अगर मैं दो साल बाद भी अच्छा क्रिकेट खेलता हूं और उन्हें किसी की जरूरत है, तो मैं हाजिर रहूंगा. 37 साल के बल्लेबाज वार्नर ने खुलासा किया कि वनडे से संन्यास लेने का उनका फैसला भारत में वर्ल्ड कप जीत के बाद लिया गया था, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मेन रन-स्कोरर के तौर पर अहम रोल अदा किया था.

वर्ल्ड कप में किया अच्छा प्रदर्शन

वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर ने बल्ले से जमकर हल्ला बोला. उन्होंने 11 मैच में 2 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 535 रन ठोक दिए थे. जिसमें से एक मैच में वॉर्नर ने 163 रन की पहाड़नुमा पारी को अंजाम दिया. वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वॉर्नर छठे स्थान पर हैं.

डेविड वॉर्नर टी20 खेलना जारी रखेंगे

यह ऐलान उस वक्त हुआ जब वार्नर अपने होम ग्राउंड में आखिरी टेस्ट मैच की तैयारी कर रहे हैं, हालांकि, वो टी20 खेलना जारी रखेंगे. वह टी20 क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे और उनका टारगेट जून में कैरेबियाई और संयुक्त राज्य अमेरिका में होने वाले T20 प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप कैंपेन में शामिल होना है. उन्होंने 22 शतकों समेत 45.30 की औसत से 6,932 रनों के शानदार रिकॉर्ड के साथ इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला लिया.

वनडे विश्व कप में वार्नर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

बता दें कि, वनडे विश्व कप में वार्नर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 11 मुकाबलों में 48.63 की औसत से 535 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक भी निकले. वर्ष 2019 के वनडे विश्व कप (CWC 2019) में उनके बल्ले से 647 रन निकले थे. वह ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने दो वनडे विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. 37 वर्षीय वार्नर इस वर्ष जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका (West Indies & America) में होने वाले टी20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup 2024) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले सकते हैं. लेकिन, बाएं हाथ का यह बल्लेबाज टी20 लीग खेलता रहेगा.

डेविड वॉर्नर वनडे करियर

डेविड वॉर्नर ने अपना वनडे डेब्यू 2009 में किया था. उन्होंने अपने करियर में 161 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 33 फिफ्टी जबकि 22 शतकों की मदद से 6932 रन बनाए हैं. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 3 जनवरी को आखिरी टेस्ट में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला वॉर्नर के करियर का आखिरी मैच होगा. वॉर्नर के बाद सिर्फ रिकी पोंटिंग के नाम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा वनडे शतक हैं. वॉर्नर की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने कुल 4 ICC ट्रॉफी अपने नाम की. इनमें 2015 और 2023 वनडे वर्ल्ड कप, 2021 टी20 वर्ल्ड कप और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021/23 का खिताब शामिल हैं.

Back to top button