Close
राजनीति

पीएम नरेंद्र मोदी ने की अशोक गहलोत की तारीफ,सचिन पायलट ने की टिप्पणी

नई दिल्ली – पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा सीएम अशोक गहलोत की तारीफ किए जाने पर जमकर निशाना साधा है. पायलट ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ के बाद गहलोत की तुलना कांग्रेस के पूर्व में दिग्गज नेता रहे गुलाम नबी आजाद से कर डाली. पायलट ने कहा कि पीएम ने ऐसी ही तारीफ पहले गुलाम नबी आजाद की थी. फिर क्या हुआ सबको पता है. अब जैसी गलबाहियां पीएम ने गहलोत के साथ की है उससे सवाल खड़े हो रहे हैं.

आज अलवर में कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि, ”उन्हें ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. केसी वेणुगोपाल ने पार्टी में सभी से इस तरह की कोई भी टिप्पणी नहीं करने को कहा है. हम चाहते हैं कि सभी अनुशासन का पालन करें. सचिन पायलट ने पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा अशोक गहलोत की तारीफ किए जाने पर सवाल उठाया है.”

राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस में आंतरिक विवाद समाप्त नहीं हो रहा है. सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वफदार विधायकों पर वार करते हुए उन्हें सजा देने की मांग भी की है. सचिन पायलट ने कहा कि नए कांग्रेस अध्यक्ष को राजस्थान के ‘बागी’ विधायकों’ को सज़ा देनी चाहिए. सचिन पायलट ने आज में कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के सामने अपनी मांग रखते हुए कहा जिन विधायकों को नोटिस दिया गया है, उन्हें अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा जाना चाहिए.

पीएम नरेन्द्र मोदी मंगलवार को राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित आदिवासियों के आस्था स्थल मानगढ़ धाम दौरे पर आए थे. इस समारोह में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह और गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल भी मंच पर मौजूद थे. इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि सीएम अशोक गहलोत सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्री हैं. मोदी ने कहा उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए गहलोत साथ काम करने का मौका मिला.

Back to top button