x
राजनीति

सुबह 9 बजे तक 8.58 प्रतिशत मतदान, मऊ में सबसे अधिक वोटिंग, मिली ईवीएम खराब होने की शिकायते


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

लखनऊ- आज यूपी के चुनाव का अंतिम चरण है। इस सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग जारी है। चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। बाकी 51 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा। जिसके लिए सुबह से ही मतदान शुरू हो चुका है। यूपी में अंतिम चरण का मतदान जारी है। यहां नौ जिलों की 54 सीटों पर सुबह 9.00 बजे तक कुल – 8.58 प्रतिशत वोटिंग हुई है। नीचे पढ़ें किस जिले में कितनी हुई वोटिंग…
आजमगढ़- 8.08 प्रतिशत
भदोही- 7.41 प्रतिशत
चंदौली- 7.72 प्रतिशत
गाजीपुर- 8.39 प्रतिशत
जौनपुर- 8.99 प्रतिशत
मऊ- 9.97 प्रतिशत
मिर्जापुर- 8.81 प्रतिशत
सोनभद्र- 8.39 प्रतिशत
वाराणसी- 8.90 प्रतिशत
कुल – 8.58 प्रतिशत
वाराणसी के कोटवा के इस्लामिया मदरसा स्थित केंद्र पर एक घंटा 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ मतदान। यहां पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं।
मऊ के घोसी विधानसभा के सरस्वती शिशु मंदिर कोपागंज में बूथ संख्या 412 का ईवीएम खराब होने से मतदान 1 घंटे 20 मिनट के बाद प्रारम्भ हुआ।

मिर्जापुर के छानबे विधानसभा के आठ बूथ का वीवीपैट खराब था, उन्हें बदलने के बाद मतदान शुरू हुआ। जिसमें 465, 245, 384, 95, 60, 266 ,70और पतुलकी बूथ शामिल हैं। गंभीरापुर बूथ संख्या 70 पर डेढ़ घंटे तक बंद रहा मतदान। यहां भी वीवीपैट खराब था।

 

Back to top button