Close
खेल

भारत ने आंतरराष्ट्रीय शूटिंग वर्ल्ड कप में जीते ६ सुवर्ण, ४ ब्रॉन्ज़ और ४ सिल्वर पदक

न्यू दिल्ही – आंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड कप जो दिल्ही के करणीसिंह शूटिंग रेंज में हुआ था। जिसमे कल हुयी शूटिंग में सयुंक्त रूप सें एलावेनिल वेलारिवन और दिव्यांश पंवरन ने १६ पॉइंट लेकर १० मीटर मिक्स्ड राइफल में सुवर्ण पदक जीता था। एलावेनिल ने १०.४ और दिव्यांश ने भी १०.४ का स्कोरिंग शॉट मारे थें।

इसी स्पर्धामें भारत की टीम से मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने भी १० मीटर एयर पिस्तौल मिक्स्ड टीम में सुवर्ण पदक हांसिल किया हैं। मनु भाकर सिर्फ १९ साल और सौरभ १८ साल के हैं। मनु भाकर जो हरयाणा के झज्जर से हैं और सौरभ जो उत्तरप्रदेश के मेरठ से हैं। दोनों ने गोलनोश सेबहतलोही और जावेद फ़ोरोगी को १६-१२ से हराया हैं।

भारत के दूसरे शूटर्स यशस्विनी सिंह देशवाल और अभिशेख वर्मा ने भी ब्रोंज पदक जीता। पुरुष स्किट इवेंट में भारत ने क़तार को हराकर छठा पदक जीता। पुरुष टीम में गुरजोत खांगूरा, माई इमरान खान और अंगद वीरसिंघ बाजवा थे। महिला स्किट इवेंट में भारत ने सिल्वर पदक जीता। महिला टीम में गनेमोत शेखोन, कीर्तिकिसिंघ शक्तावत परिनाज़ धनिवल थें। कज़ाख़स्तान की टीम के सामने हार गयी थीं।

Back to top button