x
खेल

IND vs ENG : मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया में होंगे 3 बदलाव, कुछ ऐसा हो सकता है प्लेइंग XI!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मैनचेस्टर – भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट आज से शुरू हो रहा है। ये मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा। फिलहाल, टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। यानी, मैनचेस्टर में दबाव मेहमान टीम से ज्यादा मेजबानों पर है। टीम इंडिया का काम तो ड्रॉ से भी चल जाएगा लेकिन, इंग्लैंड के लिए जीत ही अपनी लाज बचाने का एक रास्ता है।

उधर, भारतीय टीम भी नहीं चाहेगी कि वो अपने इंग्लैंड दौरे का अंत हार के साथ करे। ऐसे में वो इसे जीतने की पूरी कोशिश करेगी। लेकिन, किस टीम के साथ। मतलब ये कि कप्तान विराट कोहली अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही आखिरी टेस्ट में भी उतरेंगे या फिर कुछ खिलाड़ियों को आराम और कुछ को चांस देंगे। एक खबर के मुताबिक, मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारतीय टीम में 3 बदलाव हो सकते हैं। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद 5वां टेस्ट रद्द होने की संभावना तो अब न के बराबर है।

यानी ये टेस्ट मैच अपने तय शेड्यूल पर ही खेला जाएगा। लेकिन, इसके लिए टीम इंडिया अपने किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में होगी? ऐसा माना जा रहा है कि 5वें टेस्ट से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 151 ओवर डालने वाले बुमराह को आराम देकर उनकी जगह मोहम्मद शमी को खिलाया जा सकता है। शमी को ओवल में खेले चौथे टेस्ट से आराम दिया गया था। टीम में दूसरा बदलाव रवींद्र जडेजा के तौर पर होता दिख सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, पैरों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे जडेजा की जगह टीम में आर. अश्विन ले सकते हैं।

मतलब ये कि इस सीरीज में पहली बार अश्विन खेलते दिख सकते हैं। इसके अलावा तीसरा बदलाव बल्लेबाजी में किसी सीनियर प्लेयर के आराम के फैसले के तौर पर होता दिख सकता है। ऐसा हुआ तो फिर सूर्यकुमार यादव या हनुमा विहारी में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में चांस मिल सकता है।

संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव/हनुमा विहारी, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

Back to top button