Big news App
राजनीति

मनीष सिसोदिया ने दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम पद से दिया इस्‍तीफा

नई दिल्ली – मनीष सिसोदिया के पास डिप्‍टी सीएम पद के अलावा भी और कई विभाग थे। सिसोदिया के साथ मंगलवार को दिल्‍ली सरकार में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने भी इस्तीफा दिया है। इन सभी विभागों को अब किसे दिया जाएगा। इसे लेकर बड़ी खबर आई है। सूत्रों का कहना है कि दिल्‍ली में अभी कोई नया मंत्री नहीं बनेगा। मनीष सिसोदिया के विभाग कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को दिए जा सकते हैं।

सिसोदिया को जहां शराब नीति केस में CBI ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था, वहीं सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले साल 30 मई से तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया केजरीवाल सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री थे। उनके पास कुल 33 में से 18 विभाग थे। वहीं जैन के पास स्वास्थ्य, उद्योग समेत 7 मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी। इन्हें बाद में सिसोदिया को सौंप दिया गया था।

दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के 15 मिनट बाद भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, ‘हमें पता चला है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने 9 महीने के बाद जैन का इस्तीफा स्वीकार किया। सिसोदिया 18 विभाग देखते हैं। जब उन पर आरोप लगे तो सफाई देने के बजाय वो इन विभागों पर बैठे रहे।’

रविवार शाम को सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। 2021-22 की आबकारी नीति में भ्रष्‍टाचार के सिलसिले में उनकी गिरफ्तारी हुई थी। सीबीआई ने कई घंटे तक पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सोमवार को दिल्‍ली की एक अदालत ने उन्‍हें पांच दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था। सत्‍येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पहले से तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केस दर्ज किया है।

download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button
Close