Close
बिजनेस

5000 इन्वेस्ट कर पाए ₹42 लाख का फायदा

नई दिल्ली – पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्‍कीम में मिनिमम 500 रुपये से अकाउंट खुलवा सकते हैं. यह अकाउंट नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस की ब्रांच या डेजिग्‍नेटेड बैंक ब्रांच में खुलवाया जा सकता है. इस अकाउंट में एक वित्‍त वर्ष में मिनिमम 500 और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये डिपॉजिट कर सकते हैं. 1 जनवरी 2023 से इस स्‍कीम में सालाना 7.1 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. इस स्‍कीम में कम्‍पाउंडिंग सालाना आधार पर होती है. पीपीएफ अकाउंट की मेच्‍योरिटी 15 साल होती है. लेकिन अकाउंटहोल्‍डर इसे 5-5 साल के ब्‍लॉक में बढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें उसे कंट्रीब्‍यूशन जारी रखने या नहीं रखने का भी ऑप्‍शन मिलता है.

निवेशकों को गारंटीड आमदनी होती है. एक स्‍कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) है. लॉन्‍ग टर्म में अच्‍छा खासा कॉपर्स बनाने के लिए य अच्‍छा ऑप्‍शन है.इसमें निवेशकों को कई तरह से फायदा होता है. पहला यह EEE (एग्‍जम्‍प्‍ट, एग्‍जम्‍प्‍ट, एग्‍जम्‍प्‍ट) कैटेगरी में आता है. दूसरा, इसमें गारंटीड ब्‍याज मिलता है, जिसे सरकार हर तिमाही तय करती है. तीसरा फायदा यह कि इसमें निवेश सुरक्षित रहता है. बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता है. PPF में हर साल 1.5 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है.

आप हर महीने 5,000 रुपये अपने PPF अकाउंट में डिपॉजिट करते हैं. इस तरह आपका सालाना निवेश 60,000 रुपये हो गया. 15 साल में जब आपका PPF अकाउंट मैच्‍योर होगा, जब आपको 16,27,284 रुपये मिल जाएंगे. अगर अगर आप डिपॉजिट को 5-5 साल के टर्म में अगले 10 साल के लिए बढ़ाते हैं, तो 25 साल बाद आपका फंड करीब 42 लाख (41,57,566 रुपये) हो जाएगा. इसमें आपका कंट्रीब्‍यूशन 15,12,500 रुपये और ब्‍याज से इनकम 26,45,066 रुपये होगी.

Back to top button