x
विश्व

Russia Ukraine War: रूसी हमलों की रफ्तार बढ़ी,पलटवार में मिसाइलों को हमला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रूस ने देश पर कई मिसाइल और ड्रोन हमले किए. देश भर में हवाई हमले के सायरन बजने लगे, लेकिन किसी के घायल होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है और न ही यह बताया गया है कि मिसाइलों एवं ड्रोन के निशाने पर कौन था. इस दौरान रूस ने यूक्रेन पर 30 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। कीव, उडेसा सहित कई शहरों पर ये रूसी मिसाइलों का हमला हुआ है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की है कि अमेरिका यूक्रेन में 31 अत्याधुनिक अब्राम युद्ध टैंक भेजेगा। इसके अलावा जर्मनी भी यूक्रेन को 14 लैपर्ड 2 A6 टैंक भेजने पर सहमत हो गया है। दरअसल, लेपर्ड 2 और अब्राम दोनों ही अत्याधुनिक टैंक हैं और रूसी सेना द्वारा उतारे गए सोवियत काल के टैंकों से बेहतर माने जाते हैं। हालांकि, जो बाइडन ने माना है कि यूक्रेन को टैंकों की डिलीवरी में थोड़ा समय लग सकता है।

देश भर में हवाई हमले के सायरन सुनाई दिए, लेकिन हमलों में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। गौरतलब है कि जर्मनी और अमेरिका ने बुधवार को घोषणा की थी कि वे यूक्रेन को उन्नत युद्धक टैंक भेजेंगे, जिसके बाद ये हमले किए गए। पिछले साल फरवरी के अंत में रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण शुरू किया था।

Back to top button