x
विश्व

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण श्मशान में लाशों के ढेर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – चीन में सरकार की व्‍यवस्‍था चौपट हो चुकी है. अस्‍पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं है और न ही दवाएं और अन्‍य व्‍यवस्‍था. वहीं डॉक्‍टरों, नर्सों और हेल्‍थ वर्कर्स की भारी कमी महसूस हो रही है. हेल्‍थ कर्मचारियों, अफसरों और सभी अन्‍य की छुट्टियां अनिश्चितकाल के लिए खत्‍म कर दी गईं हैं. बीमार पड़ने पर भी काम पर उपस्थिति देना अनिवार्य कर दिया गया है. इधर, श्‍मशान घाटों पर शवों के ढेर लगे हुए हैं.

सरकार शवों को कंटेनरों में भर कर ले जा रही है. इन सब तथ्‍यों के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, जिससे चीन के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. चीन ने दावा किया है कि दुनिया में सबसे कम मौतें चीन में हुई हैं. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कहा है कि देश में COVID-19 मामलों और मौतों की संख्या, दुनिया के अन्‍य देशों की तुलना में सबसे कम है.

जू वेनबो ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट चीन में प्रचलित नहीं है, और ओमिक्रॉन संस्करण के साथ फिर जुड़ने के लिए कोई डेल्टा संस्करण नहीं मिला है. जू वेम्बो ने कहा कि दिसंबर के बाद से, चीन ने कोरोनावायरस की नौ सब-वैरिएंट्स का पता लगाया है, जो सभी ओमिक्रॉन स्‍ट्रेन से संबंधित हैं. यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में चीन के एक हेल्थ अफसर ने दावा किया था कि हर रोज कोरोना वायरस के 5 लाख मामले सामने आ रहे हैं. इस हेल्थ अफसर के बयान को तुरंत सेंसर कर दिया गया.

Back to top button