Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कोविड-19 : फिल्म इंडस्ट्री में कोविड का विस्फोट, एकता कपूर, प्रेम चोपड़ा और उनकी वाइफ को हुआ कोरोना

मुंबई – फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों के एक के बाद एक कोविड-19 पॉजिटिव आने की खबरें सामने आ रही हैं. अब निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी कोरोनावायरस का शिकार हो गई हैं. इसकी जानकारी खुद एकता कपूर ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. एकता कपूर का कहना है कि उन्होंने हर तरह से सावधानी बरती, लेकिन फिर भी वह कोरोनावायरस पॉजिटिव आई हैं. इतना ही नहीं, एकता कपूर ने अपने संपर्क में आए लोगों से भी अपना कोविड-19 टेस्ट (Covid-19 Test) कराने का आग्रह किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

पिछले साल पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित होने वाली टीवी सीरियल्स और फिल्म निर्माता एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट मे लिखा है- “सभी सावधानियां बरतने के बावजूद मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं ठीक हूं और मैं सभी से आग्रह करती हूं कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं कृपया करके अपना टेस्ट जरूर करवाएं.”

बॉलीवुड के पॉपुलर विलेन प्रेम चोपड़ा कोविड का शिकार हो गए हैं. उनकी और पत्नी उमा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों को फिलहाल हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.

एकता और जॉन से पहले अर्जुन कपूर, मृणाल ठाकुर, माहीप कपूर, सीमा खान, करीना कपूर खान, नकुल मेहता और अमृता अरोड़ा जैसी हस्तियां भी कोरोनावायरस की चपेट में आ चुकी हैं. एक तरफ कई सितारे कोरोनावायरस का शिकार हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ हस्तियां लोगों से कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह कर रही हैं. आलिया भट्ट से लेकर अनुष्का शर्मा तक, ने कोविड नियमों का पालन करने की गुजारिश अपने फैंस से की है.

Back to top button