x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Crew twitter Review : तब्बू-करीना-कृति की क्रू पास हुई या फेल? ,पढ़े रिव्यु


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – कल्पना कीजिए, तीन महिलाओं के पास एयर होस्टेस के रूप में ग्लैमरस नौकरियां हैं, लेकिन पैसे की कमी के कारण वे मुश्किल से अपना जीवन चला पाती हैं. आख़िरकार उन्हें स्थिति से बाहर निकलने का रास्ता मिल जाता है, लेकिन इसमें बहुत रिस्क होता है. जब अधिकारियों के साथ उनकी झड़प होती है, तो वे अपने तरीकों पर फिर से सोचती हैं और पैसों के लिए डकैती को अंजाम देती हैं. फिल्म में मौज-मस्ती. कामुकता यानी दर्शकों के एंटरटेन करने के लिए पूरा मसाला है.

क्रू ट्रेलर के बारे में

क्रू ट्रेलर एक ऐसी सवारी है जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे. ट्रेलर की शुरुआत तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन को कोहिनूर एयरलाइंस के लिए फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में काम करते हुए दिखाती है. हालांकि, बाद में ट्रेलर में तीनों को पता चलता है कि उनकी कंपनी इस समय दिवालियापन का सामना कर रही है. लेकिन, फिर तीनों महिलाओं को सोने के बिस्कुट की अवैध शिपिंग का पता चलता है और वे इसमें शामिल हो जाती हैं.

क्या है क्रू की कहानी?

एकता कपूर और रिया कपूर के प्रोडक्शन की फिल्म ‘क्रू’ में तीन अलग-अलग दशकों की हीरोइनें एक साथ नजर आ रही हैं. ‘क्रू’ की कहानी तीन एयरहोस्टेस के इर्द-गिर्द घूमती है. जो अपनी आर्थिक हालत सुधारने के लिए एक लूट को अंजाम देती हैं. लेकिन इनकी यह लूट इतनी सिंपल नहीं होती और यहीं से फिल्म में कॉमेडी और ड्रामा का तड़का लगता है. ‘क्रू’ फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस सभी एंटरटेनिंग का टैग दे रहे हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस मिलने के पीछे माउथ पब्लिसिटी का भी हाथ है.

फिल्म का डायरेक्शन

फिल्म के निर्देशक राजेश कृष्णन कुछ तो नयापन लेकर आए हैं. इंटरवल के पहले तक आपको काफी मजा आने वाला है, क्योंकि फिल्म में बहुत कुछ होता दिखेगा और फिल्म की रफ्तार भी काफी अच्छी रहेगी, लेकिन सेकंड हाफ में आप थोड़े मायूस जरूर हो सकते हैं, क्योंकि यहां काफी चीजें काफी तेजी से होती दिखेंगी, ऐसा लगेगा कि जैसे फिल्म को जल्दी समेटा जा रहा है.

फिल्म का म्यूजिक

बाकी फिल्म के गाने तो पहले से ही सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिन्हें आपको बड़े पर्दे पर देखने में काफी मजा आएगा. ‘नैना’, ‘घाघरा’ और ‘चोली के पीछे’ में अपनी शानदार संगीत से राज रंजोध और भर्ग आपका दिल जीत लेंगे, जिसमें दिलजीत दोसांझ और बादशाह की आवाज ने तो जान फूंक दी है. कुल मिलाकर देखा जाए, तो आप इस फिल्म को एक बार देख सकते हैं, जहां आपको बोरियत महसूस नहीं होगी.

स्टार कास्ट

एक शब्द में अगर कहा जाए, तो यह फिल्म कमाल की है. पिछले कुछ समय से दर्शक भी लगातार इस फिल्म की रिलीज होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में करीना कपूर, कृति सेनन, तब्बू, कपिल शर्मा, दिलजीत दोसांझ और कुलभूषण खरबंदा मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.फिल्म में तब्बू ‘गीता सेठी- इन-फ्लाइट सुपरवाइजर, कोहिनूर एयरलाइंस’, करीना कपूर खान ‘जैस्मीन कोहली- सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट’, कृति सेनन ‘दिव्या राणा- जूनियर फ्लाइट अटेंडेंट’, दिलजीत दोसांझ ‘जय सिंह राठौड़- सब इंस्पेक्टर, सीबीआई, कपिल शर्मा ‘अरुण- स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस’, राजेश शर्मा ‘पृथ्वीराज मित्तल- कोहिनूर एयरलाइंस के सीएफओ’ और सास्वता चटर्जी ‘विजय वालिया- कोहिनूर एयरलाइंस के अध्यक्ष’ के किरदार में नजर आ रहे हैं.

‘क्रू’ फिल्म की कहानी तीन एयरहोस्टेस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कई महीनों से सैलरी नहीं मिलने की वजह से परेशानियों का सामना कर रही हैं. और इन्हीं परेशानियों से निपटने के लिए वह गलत रास्ता पकड़ लेती हैं. ‘क्रू’ फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले इसे सोशल मीडिया पर एंटरटेनिंग का टैग दे रहे हैं.

एक यूजर ने ‘क्रू’ के लिए ट्विटर (X) पर लिखा- ‘क्रू हिलेरियस, रेटिंग-3.75/5. तब्बू और करीना खास तौर से प्री इंटरवल शॉर्ट्स शानदार फॉर्म में हैं. दिलजीत और कृति भी सुपर हैं. फास्ट कॉमेडी हर कुछ मिनटों में गुदगुदाने वाले सीनेरियो के साथ देखना मजेदार है.’ तो दूसरे यूजर ने लिखा- ‘अच्छे पहले पार्ट के बाद एक अनइंटरेस्टिंग और बेकार दूसरा पार्ट आता है. अपने अच्छे परफॉर्मेंस के बावजूद लीड एक्ट्रेसेस ने मेन सीन्स में ओवर रिएक्ट किया है…’

‘क्रू’ पास हुई या फेल?

तब्बू , करीना और कृति की फिल्म ‘क्रू’ का फर्स्ट डे और फर्स्ट शो देखने वाले जमकर फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘करीना, कृति और तब्बू क्रू में एक वाइल्ड डकैती एडवेंचरेस सफर करने वाली फ्लाइट अटेंड के रूप में दिख रही हैं.’ तो दूसरे ने लिखा- ‘क्रू एक एंटरटेनर है. यह फ्रेश, मजेदार अच्छी कहानी के साथ बढ़िया डायलॉग वाली फिल्म है. जाइए और अपनी फैमिली के साथ देखिए.’

बता दें, तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म का प्रोडक्शन रिया कपूर ने किया है. फिल्म में तीन पॉपुलर एक्ट्रेसेस के साथ दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भी अपने स्टाइल में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया है. ‘क्रू’ में कपिल शर्मा ने कैमियो रोल किया है.

दर्शकों को कैसी लग रही है करीना-तब्बू की कॉमेडी क्रू

करीना कपूर-तब्बू और कृति की इस फिल्म का बज शुरुआत से ही काफी अच्छा था। यही वजह थी कि फिल्म के फर्स्ट दे फर्स्ट शो की टिकट धड़ाधड़ बिकी और रिलीज से पहले ही मूवी ने करीबन 2 करोड़ से ज्यादा एडवांस बुकिंग में कमा लिए थे।

फिल्म देख पेट में मचने लगेगी गुदगुदी- यूजर्स

एक दूसरे यूजर ने लिखा, “प्री-इंटरवल में करीना और तब्बू का काम बहुत ही शानदार है। दिलजीत और कृति ने भी अच्छा काम किया है। हर मिनट पर सितारों ने ऐसी कॉमेडी की है,जिसे देखकर आपके पेट में गुदगुदी मचने लगेगी”।

अन्य यूजर ने लिखा, “क्रू काफी जगह पर बहुत ही मजेदार है। इस फिल्म की कहानी वीक है, लेकिन कास्ट ने अपनी एक्टिंग से लोगों को काफी गुदगुदाया है”।

अन्य यूजर ने लिखा, “मैंने क्रू देखी, बहुत ही अच्छी क्राइम कॉमेडी फिल्म एक लंबे समय के बाद आई है। तब्बू-कृति और करीना ने बहुत ही शानदार काम किया है”.

आपको बता दें कि क्रू तीन ऐसी केबिन क्रू की कहानी है, जो एक साल से सैलरी ने मिलने से परेशान सोने का स्मगलिंग करने लगती है। कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ ने फिल्म में कैमियो किया है।

Back to top button