Close
मनोरंजन

Rani Mukherjee के Mrs. Chatterjee Vs Norway एक्टिंग देख दीवाने हुए Vicky-Katrina

नई दिल्ली – एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) इन दिनों अपनी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे (Mrs Chatterjee Vs Norway) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। ये फिल्म कल यानी 17 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज से ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस स्पेशल स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स पहुंचे थे। इस फिल्म को देखने के बाद स्टार्स इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने पोस्ट शेयर की हैं।

फिल्म देखने के बाद विक्की कौशल और कैटरीना कैफ खुद को फिल्म की तारीफ करने से रोक नहीं पाए। दोनों ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रानी मुखर्जी और फिल्म की भर-भर के तारीफें की हैं। जहां एक ओर विक्की कौशल ने लिखा, ‘आपके दिल उन लोगों के लिए रोएगा, जिन्होंने सच में ऐसी परीक्षा दी है। बहुत ही बेहतरीन तरीके से बताया और परफॉर्म किया गया है। रानी मुखर्जी को इस किरदार में अपनी आत्मा देने के लिए सलाम है।

फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे कल यानी 17 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ-साथ नीना गुप्ता, अनिर्बान भट्टाचार्य और जिम सरभ अहम रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की रिलीज होने से पहले काफी तारीफ हो रही है। अब देखना होगा रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की पोस्ट को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।

Back to top button