एक बार फिर साथ दिखे इब्राहिम अली खान-पलक तिवारी
मुंबई – सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह के लाडले इब्राहिम अली खान पिछले कुछ समय से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वह अक्सर रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी के साथ स्पॉट होते रहते हैं. शनिवार रात को इब्राहिम और पलक एक बार फिर साथ में स्पॉट हुए. एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों को एक साथ देखा जा सकता है.
एक साथ फिर नजर आए इब्राहिम-पलक
बीती रात दोनों को एक साथ फिर से देखा गया, जिसके बाद चर्चाओं का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया. दोनों कार में एक साथ नजर आए,दोनों की तस्वीरें पैपराजी के कैमरे में कैद हो गईं.इससे पहले पलक ने एक साक्षात्कार के दौरान साफ किया था कि इब्राहिम उनके अच्छे दोस्त हैं.उन्होंने बताया था कि समारोहों में उनसे मिलने में उन्हें अच्छा लगता है.खासकर तब जब वे सभी दोस्तों के साथ होती हैं.इस बातचीत में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि वे प्रतिदिन एक-दूसरे का अभिवादन नहीं करते हैं.
डेट कर रहे हैं पलक-इब्राहिम?
बता दें कि लंबे समय से पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान की डेटिंग को लेकर खबरें चल रही हैं. अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है. ऐसे में कई बार अफवाहें उड़ी हैं की पलक इब्राहिम को डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर मूवी डेट पर जाते भी देखे गए हैं. लेकिन पलक ने हमेशा अपनी डेटिंग की खबरों को नकारा है. उन्होंने कहा है कि वो और इब्राहिम सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं. वहीं इब्राहिम की तरफ से तो इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.
साल 2022 से शुरू हुई इब्राहिम-पलक के अफेयर की चर्चा
पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के अफेयर की खबरें दिसंबर 2022 से शुरू हुई थीं जब दोनों पहली बार एक साथ मुंबई में स्पॉट हुए थे. हिन्दुस्तान टाइम्स को हाल ही में एक सोर्स ने बताया कि ‘दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन वे अपनी निजी जिंदगी को लेकर किसी का अटेंशन नहीं चाहते हैं. इब्राहिम और पलक साथ में बहुत खुश हैं और वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वे एक-दूसरे के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. हालांकि, वे अपने पर्सनल लाइफ को लोगों से दूर रखना चाहते हैं.’
पलक और इब्राहिम का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो पलक तिवारी ने किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था. इससे पहले पलक हार्डी संधू के साथ बिजली म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं. उनके इस गाने ने तो हर तरफ खूब धमाल मचाया था. इब्राहिम की बात करें तो सैफ अली खान के लाडले फिल्म सरजमी से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं. ये फिल्म जल्द ही रिलीज सिनेमाघरों में दस्तक देगी.