Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Bell Bottom फ़िल्म OTT प्लेटफार्म पर होंगी रिलीज़

मुंबई – पिछला पूरा साल कोरोना की वैश्विक महामारी से भरा रहा। अब 2021 में भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर जारी हैं। उसी बीच अक्षय कुमार के फेन्स के लिए एक खुशखबरी हैं।

निक्किल आडवाणी निर्मित फ़िल्म ” Bell Bottom ” 28 मई को OTT (Over The Top) प्लेटफार्म के जरिये रिलीज़ होंगी। फ़िल्म प्रॉड्यूसर निक्किल ने आज मीडिया को ये जानकारी दी। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ वित्तीय बातचीत की जा रही है। स्पाई थ्रिलर से भरपूर इस फ़िल्म को रणजीत तिवारी ने डिरेक्ट की हैं।

इस फ़िल्म में 1980 दशक के कुछ अविस्मरणीय नायकों के बारे में बताया गया हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर, लारा दत्ता, अनिरुद्ध दवे आदि दिखाय देंगे।

Back to top button