x
राजनीति

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम में राष्ट्रगीत के बजाय बजा दूसरा गान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के एक प्रोग्राम में राहुल गांधी की मौजूदगी में राष्ट्रगीत की बजाए एक गलत गाना बजने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बीजेपी ने इस वीडियो को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी ने नेता नितेश राणे ने इस घटना का वीडियो ट्वीटर पर शेयर कर कहा कि राहुल का कॉमेडी सर्कस।

राहुल खुद मंच संचालन कर रहे व्यक्ति के पास जाकर माइक पर कहते हैं, ‘अब राष्ट्रगीत’। इसके बाद वे मंच के बीच में जाकर सावधान होकर खड़े हो जाते हैं, पर कुछ और ही धुन बजने लगती है। राष्ट्रगान की जगह गलत गाना बजने पर बीजेपी नेताओं ने राहुल और कांग्रेस की आलोचना करना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र बीजेपी के नेता नितेश राणे ने भी इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘पप्पू का कॉमेडी सर्कस’। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर जमकर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये कौन सा राष्ट्रगान है भाई?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘ये तो नेपाल का राष्ट्रगान लग रहा है’।

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को उनकी एक और गलती को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, राहुल माइक पर आकर कहते हैं कि ‘राष्ट्रगीत’ बजाइए। मंच संचालक भी बार-बार ‘राष्ट्रगीत बजाइए, राष्ट्रगीत बजाइए’ कहते नजर आते हैं। राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के बीच अंतर को लेकर भी अब राहुल गांधी और कांग्रेस की जमकर किरकिरी हो रही है।

Back to top button