x
लाइफस्टाइल

बेसन बेस्ट होममेड फेस पैक फायदे,घर बैठे करें उपाय


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आपकी स्किन चाहे ड्राई हो या आइली, आपको बेसन के रूप में एक बेहतरीन चीज किचन में ही मिल सकती है जो आपकी त्वचा को हमेशा तरोताजा रखने में मदद कर सकती है. बेसन को चमकती दमकती त्वचा के लिए रामबाण कहा जाता है. बेजान चेहरे में जान फूंकने में माहिर बेसन को बेहतरीन एक्सफोलिएटर कहा जाता है जो डेड स्किन को साफ करके चेहरे को साफ करता है. इसके इस्तेमाल से टैनिंग से छुटकारा मिलता है और लगातार इस्तेमामल से झुर्रियां और फाइन लाइंस कम होने लगती हैं.

हल्दी एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से समृद्ध होने के कारण एक आयुर्वेदिक दवा का भी काम करती है, इसलिए हल्दी के साथ बेसन को मिलाकर फेस पैक लगाने से चेहरे की कई समस्याओ से छुटकारा पाया जा सकता है.मुल्तानी मिट्टी भी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है. इसमें एंटी इन्फेलेमेंटरी गुण होते हैं और यह नेचुरल तरीके से त्वचा की मृत कोशिकाओ का सफाया करती है. बेसन के साथ मिलकर ये और ज्यादा फायदेमंद हो जाती है.

एलोवेरा तो आपको लगभग हर घर में ही मिलेगा. कई लोग सीधा इसकी पत्तियां तोड़कर उसका गूदा भी चेहरे पर लगा लेते हैं. ये त्वचा के लिए बेहतरीन एंटी ऑक्सिडेंट है. इसके साथ बेसन को मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा को कई तरह के फायदे मिलेंगे. एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुण त्वचा को चमकदार और जवां बनाएंगे साथ ही बेसन त्वचा को अच्छे से एक्सफोलिएट करके उसे नया लुक देगा।

शहद के बारे में मशहूर है कि ये खाने औऱ लगाने, दोनों ही काम में खूब प्रयोग में लाया जाता है क्योंकि जितना ये शरीर के लिए लाभकारी है, उतना ही त्वचा के लिए भी. शहद में मौजूद विटामिन और मिनरल त्वचा को नम बनाए रखते हैं. शहद से त्वचा का पीएच बैलेंस भी अच्छा रहता है और मुंहासे जैसी समस्याएं पास नहीं फटकती.

भारत में अधिकतर लोग दही और दूध से चेहरा साफ करते हैं क्योंकि दही को आयुवेर्दिक औषधि भी माना जाता है. दरअसल दही में पाया जाने वाला लैक्टोबैसिलस नामक तत्व त्वचा से झुर्रियों को दूर करने में मदद करता है. ऐसे में दही के साथ बेसन को मिलाकर इसका फेस पैक लगाने से त्वचा जवां, सुंदर और दाग धब्बों से दूर रहेगी और एंटी एजिंग भी दूर होगी.

Back to top button