Close
टेक्नोलॉजी

हाइड्रोजन कार 1KG में 400 KM चलेगी,नितिन गडकरी बताया

नई दिल्ली – भारत में हाइड्रोजन से चलने वाली कारों को दौड़ते हुए देखेंगे। भारत सरकार लगातार इलेक्ट्रिक और बायो फ्यूल वाहनों पर जोर दे रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में आम लोगों के लिए हाइड्रोजन कारें कब उपलब्ध होंगी। वह मंगलवार को आयोजित जी ऑटो अवॉर्ड्स 2022 में बोल रहे थे। इस बीच उन्होंने प्रदूषण को दोतरफा इलाज भी बताया।

हाइड्रोजन कार का निर्माण अब भारत में होगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। वर्तमान में हाइड्रोजन तीन प्रकार से बन रहा है। ब्लैक हाइड्रोजन जो कोयले से बनती है। ब्राउन हाइड्रोजन जो पेट्रोलियम से बनती है। और तीसरा प्रकार है ग्रीन हाइड्रोजन। यह हाइड्रोजन नगर निगम के कचरे, सीवेज के पानी या पानी से बनाया जा सकता है।

नितिन गडकरी ने कहा कि ‘हम नगर निगम के कचरे से हरित ईंधन बनाना चाहते हैं। हम अब ईंधन का निर्यात करना चाहते हैं, आयात नहीं। हम कृषि अपशिष्ट से भी ऊर्जा उत्पन्न कर सकते हैं। उसके लिए हमें इलेक्ट्रोलाइजर की जरूरत है जिसे भारत दुनिया में सबसे ज्यादा बनाता है। यह 1.25 से 1.5 करोड़ हो जाती है। इसका काम ऑक्सीजन को अलग करना और हाइड्रोजन बनाना है। उसके लिए हमें ऐसे जनरेटर की जरूरत है जो अब एथेनॉल ईंधन आधारित हो। किर्लोस्कर ने इसे किफायती बनाया है।

भारत में डेढ़ से दो लाख लोग हाइड्रोजन कार चला सकेंगे। उनकी कोशिश है कि 80 रुपये में एक किलो हाइड्रोजन मिल जाए। 1 किलो हाइड्रोजन पर एक कार 400 किलोमीटर चल सकती है।

Back to top button