x
कोरोना

कोरोना का खतरा : दिवाली फेस्टिव सीजन में कोविड नियमों का जरूर करे पालन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः दिवाली फेस्टिव सीजन दौरान बहुत से लोग हाउस पार्टीज ऑर्गेनाइज करते हैं. हाल ही में ओमिक्रॉन का एक नया सब-वैरिएंट सामने आया है और भारत के गुजरात में इसका पहला मामला भी सामने आ गया है। ओमिक्रोन कोरोना वायरस का नया सब-वेरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में इन नियमों को पालन जरूर करें. देशभर में त्योहार की रौनक है. दिवाली के जश्न की तैयारी में लोग जुटे हुए हैं. मार्केट और मॉल में भीड़ इतनी बढ़ गई है कि आप देखकर हैरान रह जाएंगे. हालात को देखकर ऐसा लगता है कि लोग भूल गए हैं कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. लेकिन एक बार फिर ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट BA.5.1.7 और BF.7 ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. भारत के गुजरात में इस नए सब-वैरिएंट का एक मामला सामने आ चुका है। भारत समेत दुनियाभर में इसके मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अगर कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया तो आपकी ये लापरवाही पूरे परिवार को खतरे में डाल सकती हैं.

इस नए सब-वैरिएंट को काफी संक्रामक माना जा रहा है. ऐसे में त्योहार के इस सीजन में कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका जताई जा रही हैं. त्योहार पर अगर मार्केट जा रहे हैं या कहीं पब्लिक प्लेस पर जा रहे हैं तो मास्क जरूर पहनें. ध्याव रखें मास्क से आपकी नाक और मुंह पूरी तरह से ढंका होना चाहिए. अगर आप भी इस साल दिवाली के मौके पर अपने घर में पार्टी रख रहे हैं तो जरूरी है कि आप कुछ बातों का खास ख्याल रखें ताकि कोरोना महामारी को फिर से बढ़ने से रोका जा सके। इस वक्त भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. कोशिश करें लोगों से 6 फीट की दूरी बनाकर रखें. जब भी बाहर से आएं हाथ अच्छी तरह साबुन और पानी से 20 सेकेंड तक धोएं.

Back to top button