Close
मनोरंजन

सलमान खान को फिर मिली मारने ने की धमकी,30 अप्रैल को मार दूंगा

मुंबई – सलमान ख़ान को एक और धमकी मिली है. हैरानी की बात ये है कि इस बार कॉलर ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर कहा है की वो सलमान ख़ान को 30 तारीख़ को मारेगा। कॉलर में अपना ना रॉकी भाई बताया है और कहा की वो जोधपुर का गौरक्षक है।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले शख्स ने फोन पर कहा है कि वह 30 अप्रैल को सलमान खान को जान से मार देगा। सलमान खान को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खान को धमकी भरा फोन जोधपुर से आया है। जिसमें कॉलर ने तारिख से सलमान खान को मारने की बात कही।

इस कॉल के मिलने के बाद पुलिस ने कॉल को ट्रेस कर जांच शुरू कर दी है। कॉल कहां से की गई और फोन करने वाला कौन है, इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। खास बात यह है कि सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं और पुलिस इसे हल्के में लेने के मूड में नहीं है. सलमान खान को पिछले साल अक्टूबर के महीने में एक धमकी मिली थी। इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इस मामले में गोल्डी बराड़ का नाम भी सामने आया था। गौरतलब है कि इन तमाम धमकियों को देखते हुए सलमान खान को वाई प्लस सुरक्षा दी गई है। साथ ही उन्होंने हाल ही में एक बुलेटप्रूफ कार भी खरीदी है।

जेल से दिए इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खुलेआम कहा था कि उसका मकसद सलमान खान को मारना है। उसने कहा था कि उसके मन में बचपन से ही सलमान खान के लिए गुस्सा भरा हुआ है। इस दौरान लॉरेंस ने ये भी कहा था कि सलमान खान ने हमारे इलाके में आकर काले हिरण की हत्या की थी और माफी भी नहीं मांगी थी। उन्हें अब बीकानेर में हमारे मंदिर जाकर माफी मांगनी पड़ेगी। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो मैं ठोस जवाब दूंगा।

Back to top button