Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

YouTube पर मौजूद ये शॉर्ट फिल्म जरूर देखें… बिल्कुल फ्री

मुंबई – जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म आए है, तब से शॉर्ट फिल्मों की ओर लोगों का रुझान बढ़ने लगा है। कम समय में कुछ अच्छा देखने के लिए शॉर्ट फिल्म एक अच्छा विकल्प है, लेकिन जब आपको अच्छा कंटेंट फ्री में देखने को मिले तो बात ही कुछ अलग है। यूट्यूब पर ऐसी कई फिल्मों की भरमार है, जो आप फ्री में देख सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ शॉर्ट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यूट्यूब पर आईं और लोगों को काफी पसंद भी आई हैं। अगर अब तक आपने इन्हें नहीं देखा तो जरूर देखें।

The School Bag –
यह शॉर्ट फिल्म मां-बेटे की कहानी है। बेटा जिसे अपने जन्मदिन पर नया स्कूल बैग चाहिए, वो हर समय मां के इर्द-गिर्द ही घूमता रहता है। अब बच्चे को बैग मिलेगा या नहीं यह तो आप फिल्म देखकर पता कर लेना, लेकिन 15 मिनट कि यह फिल्म अंत में आपको स्तब्ध जरूर कर देगी। आपको शुरू से ही ऐसा अहसास होने लगता है कि कुछ गलत होने वाला है।

Kriti –
‘कृति’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर शॉर्ट फिल्म है। इसमें मनोज वाजपेयी के साथ राधिका आप्टे, नेहा शर्मा और मनु ऋषि मुख्य भूमिका में थे। इस शॉर्ट फिल्म की शूटिंग दो दिन के भीतर ही पूरी हो गई थी। यह कहानी सपन (मनोज वायपेयी) की है, जो डॉ. कल्पना शाह (राधिका आप्टे) से अपनी दोस्त कृति (नेता शर्मा) की बात करता रहता है। 18 मिनट की यह फिल्म कई बातें कह जाती है।

Nitishastra –
तापसी पन्नू की यह शॉर्ट फिल्म 2018 में यूट्यूब पर रिलीज हुई थी। इस 20 मिनट की फिल्म में दिखाया गया है कि तापसी महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देती हैं। एक दिन वह अपने भाई, जो ब्लैक बेल्ट होता है, उसके साथ एक लड़की को घर भेज देती हैं। अगले दिन पता चलता है कि उस लड़की के साथ दुष्कर्म होता है। इस सबके बाद पूरी कहानी ही बदल जाती है, जो देखने लायक है। इस शॉर्ट फिल्म में अपने शानदार अभिनय के लिए तापसी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है।

Chutney –
2016 में रिलीज हुई टिस्का चोपड़ा की शॉर्ट फिल्म ‘चटनी’ गाजियाबाद की एक महिला की कहानी है। इस फिल्म में टिस्का ने एक अधेड़ उम्र की महिला का किरदार निभाया है, जिसके पति का पड़ोस की एक महिला के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफयेर होता है। टिस्का के किरदार को गाजियाबाद का होने की वजह से दुत्कारा जाता है। इस शॉर्ट फिल्म का क्लाइमैस इतना जबरदस्त है कि आपको यह जरूर देखनी चाहिए।

Back to top button