x
ट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Rose Day से लेकर Valentine Day तक ऐसे लुटाएं पार्टनर पर प्यार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है- Rose day से, उसके बाद आते हैं- Propose Day, Chocolate day, Teddy day, Promise day, Hug day, Kiss day और अंत में आता है Valentines’ day. फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है, क्योंकि इस महीने में वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. इस वीक में कपल एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं. इस प्यार वाले हफ्ते में प्यार के 7 दिनों को कैसे खास बना सकते हैं, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

प्रपोज डे, वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन होता है. इस दिन सभी अपनी पसंद की लड़की या लड़के को प्रपोज करते हैं. कहा जाता है कि यह प्रपोज करने के लिए सबसे अच्छा दिन होता है. इस दिन अगर आप किसी खास को प्रपोज करना चाहते हैं तो किसी रोमांटिक जगह पर उसे प्रपोज कर सकते हैं या अगर मिल नहीं पा रहे हैं, तो वीडियो कॉल पर भी अपने दिल की बात कह सकते हैं.

फाइनली 14 फरवरी को वो दिन आता है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है यानी ‘वैलेंटाइन डे’. इस दिन आप पार्टनर के साथ रोमांटिक लंच पर जा सकते हैं. पार्टनर से मिलकर इस दिन को खास जरूर बनाएं. लेकिन अगर किसी कारण से नहीं मिल पा रहे हैं, तो वर्चुअली इसे खास बनाने की जरूर कोशिश करें. आप दोनों के लिए फूड ऑर्डर करें और फिर साथ में वीडियो कॉल पर एक साथ लंच कर सकते हैं.

Back to top button