Close
मनोरंजनलाइफस्टाइल

फिल्म शूटिंग से रातोरात फेमस हुईं ये 5 जगहें, एक बार जरूर जाये घूमने

मुंबई – बॉलीवुड मूवीज, टीवी सीरियल या वेब सीरीज में नजर आने वाले खूबसूरत शूटिंग स्पॉट फैंस के दिल पर अलग ही जादू बिखेरते हैं .इसलिए फिल्ममेकर कैमरे में बेस्ट शॉट कैप्चर करने के लिए किसी अच्छे शूटिंग स्पॉट की तलाश में रहते हैं .पर्दे पर एक बार किसी जगह को समेट लिया जाए तो फिर उसे पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनने में देर नहीं लगती है।

चपोरा फोर्ट और अगुआडा फोर्ट, गोवा – 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल चाहता है’ के बाद टूरिस्ट के बीच गोवा ज्यादा फेमस हुआ है। धूम, गोलमाल और रंगीला जैसी कई सुपरहिट फिल्में यहां शूट हो चुकी हैं।

रोहतांग, हिमाचल प्रदेश – ‘हाईवे’ और ‘जब तक है जान’ जैसी फिल्मों की शूटिंग इस जगह पर हो चुकी है। रोहतांग से हिमालय की ऊंची चोटियां, बर्फ और प्रकृति का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है।

पैंगॉन्ग लेक, लेह – पैंगॉन्ग लेक का नाम आपने भले ही पहले कभी न सुना हो, लेकिन यकीन मानिए आप पर्दे पर कई बार इसका दृश्य देख चुके हैं। थ्री इडियट, लक्ष्य और टशन जैसी कई फिल्में यहां शूट हो चुकी हैं।

मनाली, हिमाचल प्रदेश – घुमक्कड़ों के बीच मनाली बहुत पॉपुलर डेस्टिनेशन है. क्या आप जानते हैं इस जगह पर ‘रोजा’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी फिल्में शूट हो चुकी हैं. बर्फ से ढकी चोटियां, ऊंची-नीची राहें और खूबसूरत मौसम इस जगह की पहचान हैं. यहां टूरिस्ट ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी एडवेंचरस एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

बनारस घाट, उत्तर प्रदेश – बनारस भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है. भव्य मंदिर, सांस्कृतिक धरोहर, प्राचीन घाट और मंत्रमुग्ध कर देने वाली आरती बनारस की पहचान है. इस जगह ‘रांझना’ और ‘मसान’ जैसी कई फिल्म की शूटिंग हो चुकी है. नवंबर से फरवरी के बीच बनारस घाट जाने का सबसे सही टाइम है।

Back to top button