Close
लाइफस्टाइल

मौसम में नमी के कारण बढ़ रहा आंखों का संक्रमण, जानिए बचने के उपाय

नई दिल्लीः बरसात का मौसम अपने साथ कई बीमारियों को भी लेकर आता है. क्योंकि इस मौसम में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया पनपते हैं. जहां एक तरफ लोग बाढ़ और बारिश से परेशान हैं, वहीं, दूसरी तरफ बीमारियां भी घेर रही हैं. इनमें से ही एक है आई फ्लू. इसको कंजक्टिवाइटिस भी कहा जाता है. आंखों की यह बीमारी होने पर जलन, दर्द और लालपन जैसी परेशानी होती है. वैसे तो इस बीमारी का कारण एलर्जिक रिएक्शन है. लेकिन कई मामलों में बैक्टीरिया का संक्रमण होने से भी हो सकती है.

मौसम में नमी के कारण आंखों का संक्रमण फैलता है। नेत्र सहायक नरेश चंदेल ने बताया कि आंख से संबंधित 40 से 50 मरीज सीएचसी आ रहे हैं। एडिनोवायरस के इसके कारण आंखें लाल हो जाती है।साथ ही आंखें सूजी और चिढ़ी हुई, आंखों से पानी या चिपचिपा पदार्थ निकलने, आंखों में जलन या खुजली महसूस होने, प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता, सुबह पलकों पर पपड़ी जमने सहित कई परेशानियां देखने को मिलती है। उन्होंने कहा जांच अवश्य करवाएं। मरीज के संपर्क में आने से बचें ये बीमारी संक्रमण से फैलती है। किसी को आई फ्लू है तो उसके संपर्क में आने से बचें।

आई फ्लू से बचने के उपाय

-आई फ्लू से राहत पाने के लिए डॉक्टर की सलाह से एंटिबाइटिकल मरहम और ल्यूब्रिकेटिंग आई ड्रॉप ले सकते हैं.

-आंख आने पर नियमित अपने हाथ को हैंडवॉश से साफ करते रहें.

-आई फ्लू होने पर अपनी आंखों को बीच-बीच में धोते रहना चाहिए.

संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें.

-आंखों पर बर्फ से सिंकाई करें, ताकि जलन और दर्द से राहत मिल सके.

-आई फ्लू से संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने से बचें.

-संक्रमित की चीजें- चश्मा, तौलिया या तकिया के इस्तेमाल से बचें.

Back to top button