Close
मनोरंजन

शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ की नेम प्लेट है इतनी महगी -जाने

मुंबई – बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान एक बार फिर से अपने आलीशान घर मन्नत को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनके घर की नेम प्लेट बदली हुई दिखाई दी। जिसके बाद से किंग खान के फैंस उनकी घर को लेकर सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।शाह रुख खान और गौरी खान ने कभी भी इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। सूत्रों की मानें तो इस नेम प्लेट की कीमत करीब 20-25 लाख रुपये है।

मन्नत की नेम प्लेट को शाह रुख खान की पत्नी गौरी खान की सलाह पर बदला गया है। वेबसाइट को सुपरस्टार के करीबी सूत्रों ने बताया कि शाह रुख खान की नई मन्नत नेम प्लेट उनकी सुपर टैलेंटेड इंटीरियर डिजाइनर पत्नी गौरी खान की देख रेख में डिजाइन की गई है। उन्होंने ही नेम प्लेट में बदलाव की सलाह दी थी और यह काफी पहले से तय किया गया था।

Back to top button