x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Akshay Kumar ने मनीष पॉल की उनकी मां के सामने की बेज़्ज़ती


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – मनीष पॉल अक्सर चर्चा में रहते हैं। फिल्मों और टीवी शोज में अभिनय के अलावा वह शोज में स्पेशल अपीयरेंस भी देने लगे हैं। साथ ही अब अपना एक पॉडकास्ट भी चलाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया और उसमें अक्षय कुमार का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक शो के दौरान एक्टर उन पर चिल्ला पड़े थे। वहीं, उनकी मां भी मौजूद थीं और कॉमेडियन की बेइज्जती हो गई थी।

मनीष ने कहा ‘उन्होंने सख्त लहजे में चुप कर कहा। इस पर मुझे पसीना आ गया. मेरी मां भी पहली बार मेरा काम देखने आई थीं. मैं बहुत शर्मिंदा था कि बेइज्जती हो गई.’ मनीष ने कहा कि उन्हें काफी शर्मिंदगी हुई थी पर वो स्थिति को बचाने में कामयाब रहे.मनीष ने आगे कहा कि उन्हें लगा कि इससे उनका करियर भी खत्म हो सकता है। हालांकि उनका फ्लो नहीं बिगड़ा। मनीष ने उनके पास जाकर कहा ‘आपने मां के सामने मेरी बेइज्जती कर दी. मैं बस आपसे एक्टिंग के लिए टिप्स मांगना चाह रहा था। हालांकि अक्षय ने कुछ देर बाद कहा कि वो बस मजाक कर रहे थे। उन्होंने मेरे ह्यूमर की तारीफ भी की.’

मनीष पॉल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर रेडियो जॉकी की थी। वह रेडियो सिटी का मॉर्निंग शो होस्ट करते थे। इसके बाद उन्होंने टीवी शो में एंट्री की और स्टार वन के सीरियल ‘घोस्ट बना दोस्त’ से डेब्यू किया। इसके बाद वो अन्य टीवी शोज में भी नजर आए। जैसे कि एनडीटीवी इमैजिन के शो ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’, स्टार वन के शो ‘श्श्श्श… फिर कोई है’, जी नेक्स्ट के शो ‘जिंदादिल’, जी टीवी पर प्रसारित हुए ‘व्हील घर घर में’ और ‘कहानी शुरू विद लव गुरू’ में उन्होंने अपनी पहचान बनाई। इसके अलवा उन्होंने ‘झलक दिखला जा 7’, ‘साइंस ऑफ स्टूपिड’, ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’, ‘नच बलिए 9’ समेत अन्य शोज होस्ट किए।

Back to top button