Close
ट्रेंडिंगभारत

MIG 21 Aircraft: भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ

नई दिल्ली – राजस्थान के बाड़मेर जिले के बैतू इलाके में गुरुवार रात भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई। वायुसेना ने बताया कि यह फाइटर जेट MIG-21 (मिग फाइटर जेट) था। यह फाइटर जेट क्रैश पहला नहीं है। साल 2021 में ही इस विमान के साथ 5 हादसे हुए थे। हालांकि, उन्हें वायुसेना से बाहर नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिग-21 से अब तक 400 से ज्यादा हादसे हो चुके हैं. जिसमें 200 से ज्यादा पायलट अपनी जान गंवा चुके हैं।

विमान को 1960 के दशक की शुरुआत में भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल किया गया था। इस विमान को मिकोयान गुरेविच भी कहा जाता है। विमान का निर्माण रूसी कंपनी मिकोयान ने किया था। जो सोवियत संघ में आता था। यानी यह विमान सोवियत काल के ताकतवर लड़ाकू विमानों में से एक है. 1971 के युद्ध में मिग-21 ने पूर्वी और पश्चिमी मोर्चों पर कहर बरपाया था. उन्होंने पाकिस्तानी वायुसेना के 13 लड़ाकू विमानों को मार गिराया. इसके अलावा बालाकोट हवाई हमले के दौरान पाकिस्तान के उन्नत एफ-16 लड़ाकू विमान को भी मिग-21 से मार गिराया गया था, जिसे कमांडर बधाई दे रहा था.

मिग-21 लड़ाकू जेट, हालांकि वायु सेना की सबसे बड़ी ताकत है, अब न तो युद्ध के लिए और न ही उड़ान के लिए उपयुक्त है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2021 में ही इस विमान के साथ 5 हादसे हुए थे। इस विमान की चपेट में आने से अब तक 200 से ज्यादा जंबाज पायलट अपनी जान गंवा चुके हैं। यही कारण है कि वायु सेना के पायलटों के बीच रक्षा विशेषज्ञों के बीच विमान को फ्लाइंग कॉफिन के रूप में जाना जाता है।

जनवरी 2021 से 6 दुर्घटनाएं
– 5 जनवरी 2021 को राजस्थान के सूरतगढ़ में एक मिग-21 विमान क्रैश हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि पायलट की जान बच गई।
– 17 मार्च 2021 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मिग-21 बाइसन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
– 20 मई 2021 को पंजाब के मोगा में मिग-21 के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट अभिनव चौधरी शहीद हो गए थे।
– 23 अगस्त 2021 को बाड़मेर में एक मिग-21 बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित बच गया।
– विंग कमांडर हर्षित सिन्हा 24 दिसंबर 2021 को राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग-21 बाइसन विमान में शहीद हो गए थे।

Back to top button