Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Video : ड्रेस खुल जाने के डर से सड़क पर ही दौड़ पड़ी Mouni Roy, फिर हुई Oops Moment के शिकार

मुंबई – बॉलीवुड सेलेब्स जो पहनते हैं वो फैशन ट्रेंड बन जाता है. लेकिन कई बार इन फैशनेबल ड्रेसेज को लेकर इन्हें ट्रोलिंग (Trolling) का भी सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस मौनी राय (Mouni Roy) के साथ भी हुआ है. मौनी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बोल्ड बैकलेस ड्रेस (Backless Dress) पहनी है.

इस चक्कर में वो ऊप्स मोमेंट (Oops Moment) का शिकार भी हो जाती हैं. वे पपराजी से बचने के लिए सड़क पर भागती हैं और जल्द से जल्द अपनी गाड़ी में बैठ जाना चाहती हैं. इस वजह से उनकी ड्रेस ब्रेस्ट की साइड से खिसक जाती है. वीडियो में साफ नज़र आ रहा है कि वो इस ड्रेस में कम्फर्टेबल नहीं है.

गौरतलब है कि मौनी क्यों की सास भी कभी बहु थी, कस्तूरी, देवों के देव महादेव, नागिन,नागिन 2, टशन-ए-इश्क, जूनून,ऐसी नफरत तो कैसा इश्क, नागिन 3 जैसे कई टीवी शोज में नज़र आ चुकी हैं.

Back to top button